Ambala Today News: आप का हाल: गैरो पर करम अपनों पर सितम, ए ‘आप’ नेताओं ये जुल्म न करो!

अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। पंजाब में मिली शानदार जीत के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की चर्चाएं तेज होने के साथ ही नए नए लोगों का पार्टी में ज्वाईन होने का सिलसिला जारी है। इसी बीच आज कल आप के साथ सालों से जुड़े नेताओं की अनदेखी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कहीं न कहीं विरोधी ‘आप’ पर वार करने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे। हालात यह हैं कि सालों से पार्टी को खड़ा करने के लिए पसीना व पैसा बहाने वाले नेताओं से अब अपना दर्द छिपाया नहीं जा रहा। हालात यह है कि एक दोस्तों की महफिल के बीच आप के सौतेलेपन के शिकार हुए नेता ने कहा कि ‘आप का तो अब यह हाल है, गैरो पर करम अपने पर सितम,!’

अंबाला की बात की जाए तो पंजाब में जीत के बाद सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी की हवा अंबाला में चली है। जिसके कारण अन्य पार्टियों ने कई दिग्गजों ने आप को ज्वाईन किया तो कई नेता अंबाला शहर से अभी भी लाइन में हैं। हर किसी को लग रहा है कि आप ज्वाईन करें और टिकट मिलते ही एमएलए बन जाएंगे। सोचना भी कहीं गलत नही है, पंजाब में जिस तरह का प्रदर्शन आम आदमी पार्टी ने किया है, उससे तो यह ही लगता है कि आने वाले दिनों में हरियाणा में भी आप सरकार बना सकती है।

AMBALA COVEREAGE NEWS: हरियाणा के कुल 275 पूर्व विधायकों की पेंशन व 128 पूर्व विधायकों की फैमिली पेंशन पर पेंशन पर कुल 29.51 करोड़ रूपये सालाना खर्च

फिलहाल इससे पहल हिमाचल के चुनाव है और वहां पर आप क्या कमाल दिखाती है यह तो समय बताएंगा, लेकिन जिस तरह नए चेहरों और दिग्गजों का आप में ज्वाईन होने का सिलसिला जारी है, उससे सालों से आम आदमी पार्टी की टोपी पहनने वाले नेता खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। दिग्गजों के बीच कहीं न कहीं सालों से पार्टी का झंडा व नारा बुलंद करने नेता व कार्यकर्ता गुम होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में चर्चाएं तो अब यह भी चलने लगी है कि आम आदमी पार्टी वैसे तो आम आदमी की बात करती है, लेकिन सालों से साथ जुड़े आम आदमियों को नजरअंदाज कर आज कल खास लोगों को पार्टी में शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है और आने वाले दिनों में कुछ खास चेहरे ओर भी आम आदमी पार्टी की टोनी पहन सकते हैं।

ambala today news शिक्षामंत्री कंवरपाल गुज्जर की अभिभावकों को राहत, रूल के तहत पहले से पढ़ रहे बच्चों को मिला रहेगी मुफ्त शिक्षा का लाभ

Leave a Comment

और पढ़ें