अंबाला (अंबाला करवेज)। अंबाला शहर दिल्ली पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल की होनहार छात्रा अनिका सक्सेना ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 95.2 % अंक प्राप्त किए। अनिका सक्सेना इन अंकों के साथ स्कूल में प्रथम रही। अनिका ने सबसे ज्यादा अंक हासिल करते हुए साबित कर दिया कि वह बेस्ट है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पब्लिक स्कूल की शरनीत सिंह ने गणित में 100 % अंक प्राप्त कर सभी को गौरवांवित किया। हिन्दी में अनिका सक्सेना व गौरांश ने 98 % अंक प्राप्त किए। इंग्लिश विषय में अनिका सक्सेना ने 97% अंक प्राप्त किए। वहीं सामाजिक विज्ञान में अनिका सक्सेना, कृष्ण शर्मा, जय चोपड़ा, मनन श्याम, स्नेह और शरनीत सिंह ने 95 % अंक प्राप्त किए। विज्ञान में स्नेह ने 92 % अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवांवित किया। स्कूल की प्रिंसिपल अमिता ढाका ने कहा छात्र स्कूल का आइना होते हैं। यदि उन्हें सही मार्गदर्शन मिलता रहे तो वे सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचकर सरलतापूर्वक अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं। उन्होंने सभी छात्रों, अभिभावकों व अध्यापकों को शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।
- Home
- / Ambala, Education, Main Story