अंबाला (अंबाला कवरेज)। अंबाला शहर स्थित सेंट जोसफ स्कूल का प्रांगण खुशी और उत्साह के माहौल से सरोबार हो गया। विद्यालय के 169 विद्यार्थियों में से 12 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक व 45 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय की होनहार छात्रा शतरूपा ने 94.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय के नाम को रोशन किया। इस शानदार परिणाम के लिए सेंट जोसफ स्कूल की डायरेक्टर मैडम किरण बनर्जी, डिप्टी डायरेक्टर आशिमा किरण बनर्जी, सीनियर मैनेजर अभिजीत बनर्जी व प्रिंसिपल अमिता सचदेवा व दसवीं कक्षा की सभी विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी।