अंबाला कवरेज@ अंबाला। अंबाला शहर पुलिस लाइन रोड पर रविवार को शारदा न्यूरोसाइकियाट्री अस्पताल का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सबसे पहले विधिपूर्वक हवन यज्ञ करते पूजा अर्चना की गई ओर प्रसाद वितरित किया गया। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. प्रवीण गोदारा ने अंबाला कवरेज से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि अस्पताल में आधुनिक इलाज, जांच की सुविधाएं उपलब्ध है। इसके साथ ही अस्पताल में तनाव, चिंता, डिप्रेशन, ईईजी से दिमाग की जांच, ईसीटी बिजली से ईलाज सहित सभी मानसिक रोगों का इलाज किया जाएगा। ambala coverage news अंबाला शहर SHARDA NEUROPSYCHIATRY HOSPITALका हुआ शुभारंभ
ambala coverage 22 april 2024
डॉ. प्रवीण गोदारा ने बताया कि मानसिक रोगों के लिए अस्पताल है ओपीडी ओर एडमिशन पेशंट की सुविधा हम दे रहे है जो अंबाला शहर में बहुत ही कम है। डिप्रेशन के मरीजों के लिए भी सुविधा उपलब्ध है जो बहुत समय से ठीक नही होते उनका भी यहां पर बेहतर इलाज किया जाता है। डॉ. प्रवीण गोदरा ने कहा कि जो जरूरतमंद मरीज होंगे उनको भी पूरी सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉ. पूजा गोदारा पैथोलॉजी एंड मधुमेह चिकित्सक (यूके) के तौर पर सेवाएं दे रहे है। डॉ. प्रवीण गोदारा ने कहा कि अस्पताल में मरीजों का ध्यान रखने के लिए पूरी टीम है जिसमें मैनेजर, काउंसलर, फार्मेसी, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड अडेंट पूरी टीम है जो मेंटल हेल्थ के लिए ट्रेंड है। डॉ. प्रवीण गोदारा ने कहा कि शारदा न्यूरोसाइकियाट्री अस्पताल की प्राथमिकता है कि जो भी मरीज यहां आते है उनको बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकें। वही दिन भर डॉ. प्रवीण गोदारा व डॉ. पूजा गोदारा सहित परिवार को बधाई देने वालों का तांत लगा रहा। ambala coverage news अंबाला शहर SHARDA NEUROPSYCHIATRY HOSPITALका हुआ शुभारंभ
नोट:-शारदा न्यूरोसाइकियाट्री अस्पताल में इस नंबर 8684801212 पर किया जा सकता है संपर्क।