अमित कुमार
नारायणगढ/शहजादपुर/अम्बाला, 2 मार्च। अवैध खनन को लेकर एसडीएम शाश्वत् सांगवान के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की टीम ने शनिवार की रात्रि को औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान खनन, आरटीए, पुलिस तथा इन्र्फोसमैंट विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। औचक निरीक्षण कि यह कार्यवाही उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में की गई। बता दें कि हरियाणा खनन एवं भू विज्ञान विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन तथा खनिज परिवहन को लेकर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नारायणगढ़ उपमण्डल में भी लगातार खनन सम्बंधी गतिविधीयों पर पूर्ण अंकूश लगाने को लेकर औचक निरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है।औचक निरीक्षण कि यह कार्रवाई शनिवार की रात्रि 11 बजे से लेकर रविवार की तडक़े 2 बजे तक जारी रही। इस दौरान इस टीम ने संगरानी, टोका, डेरा, शाहपुर, हमीदपुर आदि एक दर्जन से अधिक गांवों से होकर गुजरने वाली नदियों जैस रूण, बेगना, मारकंण्डा आदि नदियों का निरीक्षण किया गया। हालांकि इस दौरान अवैध खनन से सम्बंधित कोई गतिविधी नहीं पाई गई।
एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है और दिन के अलावा रात्रि के समय भी सम्बंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण को लेकर गश्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देष दिये गये है कि अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकूश लगाने के लिए निरंतर निगरानी रखे और जो भी वाहन बिना जरूरी दस्तावेज के खनन सामग्री से भरा मिले उसे जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होने कहा कि अवैध खनन पर्यावरण, राजस्व और सामाजिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। इसमें बिना किसी मान्यता या परमिट के खनिज सामग्री का अनधिकृत दोहन शामिल होता है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन और पर्यावरणीय क्षति होती है।
बॉक्स- आरटीए सुशील कुमार द्वारा शनिवार की देर रात्रि मुलाना हाइवे पर खनन सामग्री से भरे एक वाहन को सीज कर आगामी कार्रवाई के लिए खनन विभाग के हवाले किया है। इस वाहन चालक के पास खनन सामग्री से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले थे।
Ambala coverage News अजय सिंह तोमर ने कहा कि जिले में 27 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की जा रही