अंबाला कवरेज@ अंबाला। हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की मौजूदा रबी सीजन 2024-25 की पांच फसलों गेंहू, जौ, सरसों, चना तथा सूरजमुखी का प्रति एकड़ प्रीमियम राशि की अधिसूचना जारी की गई है। योजना के तहत आगामी 31 दिसंबर 2024 तक इन सभी फसलों के लिए बीमा करवाया जा सकता है। ऋणी किसान जो योजना में शामिल नही होना चाहते उन्हे भारत सरकार द्वारा चयन प्रपत्रनुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र रबी के लिए 24 दिसंबर 2024 तक संबंधित वित्तिय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करवाना होगा अन्यथा संबंधित बैंक द्वारा संबधित मौसम के लिए स्वीकृति व नवीनीकृत किए गए ऋणी किसान अनिवार्य रूप से बीमाकृत किए जाएंगे। यदि कोई किसान भाई अपनी फसल को बदलवाना चाहता है तो वह अपने बैंक शाखा में 29 दिसंबर 2024 तक संपर्क कर सकता है। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. जसविन्द्र सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार किसान द्वारा देय गेंहू फसल का प्रीमियम 1148.11 रूपये प्रति हैक्टेयर, जौफसल हेतू प्रीमियम 731.68 रूपये, सरसों फसल के लिए प्रीमियम 770.59 रूपये, चना फसल के लिए प्रीमियम 564.33 रूपये प्रति हैक्टेयर तथा सुरजमुखी फसल के लिए प्रीमियम 778.38 रूपये प्रति हैक्टेयर निर्धारित किया गया है। ओलावृष्टि, जलभराव से खड़ी फसल मे नुकसान होने परक्लेम खेत के स्तर पर देय। गांव के किसी फसल की औसत पैदावार पूर्व निर्धारित पैदावार से कम होने पर क्लेम गांव स्तर के सभी बीमित किसानों को मिलेगा। योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। इसी प्रकार यदि किसान ने फसल कटाई करके उसे सुखाने के लिए खलिहान में खुला अवस्था/ गांठों में छोड रखा है और कटाई के 14 दिनों तक यदि कोई नुकसान होता है तो उसकी सूचना भी किसान को 72 घण्टे के अन्दर कृषि विभाग को देनी होगी। योजना में बीमा करवाने के लिए बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, ऐजेन्ट, सीएससी सैंटर अथवा बैंक शाखा से संपर्क करें। सभी बीमित किसान स्थानीय आपदाओं जैसे की ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटना तथा प्राकृतिक आग के कारण फसल नुकसान की जानकारी नुकसान की तिथि से 72 घण्टे के अन्तर्गत व्यक्तिगत तौर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में या टोल फ्री नंबर 14447 पर दे सकते है। जिला के सभी किसान भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे मेंं जागरूक करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कैंम्पों, किसान गोष्ठियों आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। अत: सभी किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि 31 दिसंबर 2024 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा करवाना सुनिश्चित करें।