अंबाला में सोमवार को 16 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 100 से पार, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

55 corona positive patients found in Ambala

अंबाला (विनय भोला)। अंबाला में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जोकि चिंता का विषय है। लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के कारण अब लोगों के दिलों में भी खौफ है। सोमवार को अंबाला में अभी तक सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या एक साथ सोमवार को मिली। अंबाला जिले में सोमवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। वहीं इस 16 मरीजों के मिलने के बाद अंबाला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 111 हो गई। वहीं विभागीय आंकड़ों के अनुसार अंबाला में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस 56 हो गए हैं। वहीं विभागीय अधिकारियों की तरफ से कोरोना से संबंधित किसी तरह की सूचना के लिए बकायदा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। यहां पर जिक्र कर दें कि अधिकतर मामले में मरीजों की हिस्ट्री बाहर से है या फिर दिल्ली से है। वहीं सोमवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मामलों में भी हिस्ट्री बाहर की है और कुछ मरीज पहले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क के आए हैं।
सीएमओ कुलदीप सिंह के अनुसार अंबाला शहर में 5 मरीज पाए गए, जिनमें से तीन मरीज अंबाला शहर जंडली विराट नगर के हैं, जबकि एक अन्य मरीज अंबाला शहर प्रीत कालोनी का है। वहीं एक अन्य मरीज अंबाला शहर कमल विहार का बताया जाता रहा है। इसके साथ ही अंबाला कैंट में 8 मरीज अंबाला कैंट एरिया से हैं। जिसमें पांच मरीज को एक ही परिवार से अंबाला कैंट हाउसिंग बोर्ड कालोनी से हैं, जबकि एक दुधला मंडी, दूसरा गांधी नगर व तीसरा राम किशन कालोनी का रहने वाले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों एरिया को सील करने का काम शुरू दिया है। सोमवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में दो व्यक्ति नारायणगढ़ व एक बराड़ा का बताया जा रहा है।
अगर आपको चाहिए कोई जानकारी, तो संपर्क करें
अंबाला शहर सिविल अस्पताल नंबर-93154-33948
नागरिक अस्पताल, अंबाला कैंट- 79886-55117
नागरिक अस्पताल, नारायणगढ़- 94661-11770
समुदायिक केंद्र मुलाना- 86070-71557
समुदायिक केंद्र बराड़ा-80532-80287
समुदायिक केंद्र शहजादपुर-94164-94520
समुदायिक केंद्र चौड़मस्तपुर-90680-39522
24 घंटे हेल्प लाइन 108

Leave a Comment

और पढ़ें