अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। हरियाणा सरकार द्वारा गिरते भू-जलस्तर को रोकने के लिए व किसानों को कम पानी से पकने वाली फसलों के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु कृषि विभाग के माध्यम से ह्यमेरा पानी मेरी विरासतह्ण नामक स्कीम चलाई जा रही है जिसके तहत 7 हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान देने का प्रावधान किया है। इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए आगामी 25 जून 2021 तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्कीम के अनुसार मक्का, कपास, खरीफ तिलहन, खरीफ दालें, चारा वाली फसलें एवं बागवानी की फसलों को गत वर्ष के धान के खेतों में उगाने पर सात हजार रुपए प्रति एकड़ का अनुदान देने का प्रावधान किया है, जिसके लिए संबंधित किसान अपने क्षेत्र के खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में संपर्क करके स्कीम में अपने आप को पंजीकृत करवाकर जल संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी का संचय किया जा सकता है। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया है कि वे ह्यमेरा पानी मेरी विरासत स्कीम के तहत स्वयं को पंजीकृत करवाकर अधिक से अधिक लाभ लेते हुए धान के रकबे को घटाने में महत्वपूर्ण योगदान करें। उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए आगामी 25 जून 2021 तक पंजीकरण करवा सकते हैं।