AMBALA COVERAGE NEWS: आंगनवाड़ी केंद्र बनेंगे प्ले वे स्कूल, पढ़िए आपके बच्चों को कैसी मिलेगी एजुकेशन

अंबाला कवरेज @ अंबाला। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूल के तौर पर अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में अम्बाला जिले में पहले चरण के तहत 59 आंगनवाड़ी केंद्र को चिह्नित किया गया है। जिला में कुल 1213 आंगनवाड़ी केन्द्र है। उपायुक्त ने बताया कि जिले के 1213 आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी वर्करों को ट्रेनिंग देकर ट्रेंड किया जाएगा ताकि आंगनवाड़ी केन्द्रों में 6 वर्ष तक के बच्चों की गुणात्मक शिक्षा के माध्यम से अच्छे भविष्य की नींव रखी जा सके। इन प्ले स्कूलों में प्री नर्सरी, नर्सरी और केजी तक की कक्षा की पढ़ाई करवाई जाएगी।

सोलर वाटर पम्प लेने हेतु सरल पोर्टल के माध्यम से आनलाईन आवेदन किया जाना:उपायुक्त

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि प्ले स्कूल अपग्रेड के लिए चुने गए आंगनवाड़ी वर्करों को 4 चरणों में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशिक्षण देने के लिए कुल 36 बैच बनाए गए है। प्रत्येक बैच को 5-5 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण का आयोजन 1 सितंबर से 25 सितंबर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें इस विषय को लेकर संपूर्ण जानकारी दी जायेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी, अंबाला ने बताया कि विभाग के निदेर्शानुसार जिला में चार मास्टर ट्रेनर बनाए गए हैं। जिसमें महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, दो सुपरवाईजर व डाईट से अध्यापक शामिल है। इन मास्टर ट्रेनरों द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत सभी सुपरवाईजरस को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

कोविड-19 महामारी के चलते 21 जून 2020 को कुरूक्षेत्र में नही होगा सूर्यग्रहण मेले का आयोजन- उपायुक्त मुकुल कुमार।

अब ये प्रशिक्षित सुपरवाईजर अपने से संबंधित आंगनवाड़ी वर्करों को ट्रेनिंग देंगी। चिन्हित आंगनवाड़ी केन्द्रों को अपग्रेड कर प्ले स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएगें। बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा काफी महत्वपूर्ण होती है और इसका प्रभाव जीवन भर रहता है। जिससे बच्चों का शारीरिक, बौधिक, भावनात्मक व सामाजिक विकास होगा। इसे ध्यान में रखते हुए आंगनवाड़ी वर्करों को प्री स्कूल स्तर पर पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा व सवार्गीण विकास देने में मदद मिलेगीं। प्रशिक्षण में आंगनवाड़ी वर्कर बच्चों के प्रोफाइल सीट, एसेसमैन्ट सीट, हाजिरी सीट, होम विजिट रिपोर्ट कार्ड, बच्चों के विकास के आधार पर भरने सिखाए जाएगें। इस प्रशिक्षण का आयोजन कोविड-19 के हिदायतों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

ambala today news पढ़िए पूरी खबर: अंबाला डीसी अशोक शर्मा ने लॉकडाउन को लेकर कही यह बड़ी बात, लॉकडाउन में इनको दी गई छूट

Leave a Comment

और पढ़ें