अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, अंबाला शहर का बारहवीं कक्षा का परिणाम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शतप्रतिशत व शानदार रहा। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने विद्यार्थियों की सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि इस वर्ष जागृति चड्डा ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर कॉमर्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिशा सैनी ने 97.6% अंक लेकर मैडिकल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विशाल और अखिलेश ने 97.6 % अंक लेकर नॉन -मैडिकल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। किरणजोत कौर और दीक्षा गुप्ता ने 97.6 % अंक लेकर हयुमैनिटिस (आर्ट्स) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने बताया कि 235 बच्चे इस परीक्षा में बैठे व सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 116 बच्चों ने 90% से अधिक अंक लेकर सफलता प्राप्त की। 19 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने सभी को बधाई दी और इस सफलता के लिए स्टाफ व स्टूडेंट्स की मेहनत का नतीजा बताया।
- Home
- / Ambala, Education, Trending Story