अंबाला! दिल्ली पब्लिक स्कूल, अंबाला विश्व में जागरूकता फैलाने वाले नागरिक बनाने में विश्वास रखता है, जिनमें सहानुभूति अहिंसा गहराई तक लिप्त होती हैl इसी बात पर गहराई से सोचते हुए पूरे विश्व में 21 सितम्बर को विश्व शांति दिवस मनाया जाता हैl इसके लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन किया l विद्यालय की अध्यापिकाओं ने छोटे-छोटे बच्चों को शांति दिवस से संबंधित ऑनलाइन वीडियो दिखाए और जीवन में शांति का महत्व समझायाl कक्षा तीसरी से छठी तक के छात्रों ने शांति के प्रतीक चित्र बनाकर अपनी कलात्मकता व रचनात्मकता का परिचय दियाl
ambala today news सेंट जोसफ स्कूल में मनाया अध्यापक दिवस
सातवीं कक्षा के छात्रों ने शांति दिवस के संबंध में अपने विचार प्रकट किए l आठवीं कक्षा के छात्रों ने कविताओं के द्वारा अपने मन के भावों से अपने अध्यापकों व मित्रों को परिचित करवाया l कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने शांति ध्वज बनाकर एक स्वस्थ व शांतिप्रिय समाज की स्थापना करने का संकल्प लिया l विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता ढाका ने छात्रों द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों की सराहना की l उन्होंने छात्रों को विश्व में शांति दूत बनकर शांति फैलाने व स्वर्ग के समान सुंदर संसार की रचना करने के लिए प्रेरित किया l