अंबाला (अंबाला कवरेज)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10 वी कक्षा के परिणाम में एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल के 10 वी कक्षा के छात्रों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें स्कूल छात्रा महक ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर इस स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल प्रिंसिपल रूचिका भुटानी ने छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर छात्रों का अभिनंदन मुंह मीठा करवाकर किया। विद्यालय के छात्रों ने अपनी इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने का श्रेय अपने एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल के प्राचार्या व स्कूल अध्यापकों को दिया। प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल न केवल शैक्षिक परीक्षा में बल्कि जीवन की किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए कड़ी मेहनत और सच्ची लगन का होना जरूरी है। इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघअंबाला शहर के सचिव राजीव जैन, प्रधान राजेन्द्र कुमार जैन ने भी बच्चों को बधाई दी।
- Home
- / Ambala, Education, Main Story