अंबाला कवरेज (निखिल सोबती) देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच पिछले 6 महीनों से बंद पड़े स्कूलों को खोलने के लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद 9वीं से लेकर 12वीं तक स्कूलों को पहले ही खोल दिया गया था, लेकिन अब सरकार ने 15 अक्टूबर से छठी क्लास से लेकर 8वीं क्लास तक भी स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसको लेकर निजी स्कूल संचालकों ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में निजी स्कूल संचालकों द्वारा सभी क्लासरूम को सेनिटाइजर किया जा रहा है। वहीं स्कूल में आने से पहले बच्चों की थरमल स्केनिंग की जाएगी और बकायदा उसके लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।
स्कूल खोलने के आदेश: मुरलीधर डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल आरआर सूरी ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से जारी सभी एडवाइजरी के अनुसार सभी नियमों की पालना की जा रही है। बच्चे के स्कूल में आने से पहले स्कूल के गेट पर ही थरमल स्केनिंग की जाएगी। इस दौरान बच्चे क्लास में आने के बाद मॉस्क पहनाना अनिवार्य होगा। बच्चों के स्कूल आने से पहले क्लास रूम को सेनिटाइज करवाया जा रहा है तो वहीं स्कूल की तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए बैठने की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
ambala today news पढ़िए खबर: 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या बनाएं नियम
एसए जैन विजय वल्लभ स्कूल की प्रिंसिपल रूचिका भुटानी ने बताया कि स्कूल में जो भी बच्चा, टीचर्स व अन्य स्टाफ का गेट पर ही थरमल स्केनिंग की जाएगी। बच्चों के लिए स्कूल में मार्किंग लगाई जा रही है। बच्चों के अलग अलग गु्रप बना दिए हैं। फिलहाल 23 बच्चों का एक गु्रप बनाया गया है और फिलहाल एक ग्रुप को सप्ताह में 2 दिन बुलाया जाएगास। हर रूम को रोजाना सेनिटाइज किया जाएगा। एक क्लास में 24 बैंच हैं और ऐसे में 23 बच्चों को ही बिठाया जाएगा। पानी बच्चे अपने घर से लेकर आए हैं। इतना ही नहीं रोल नंबर के अनुसार वॉशरूम मार्क कर दिए जाएंगे। वहीं बच्चों को स्कूल में कोविड के बारे में कांसलिंग की जाएगी, ताकि उनपर मानसिक दबाव कम हो।