Ambala today news: पढ़िए खबर: सोनी सब चैनल के दर्शकों के लिए खुशखबरी सोनी सब चैनल ने इस तारीख से शुरू किए यह एपिसोड

अंबाला कवरेज @ मुंबई। सोनी सब खुशियाँ फैलाने के अपने वादे में नई जान डालते हुए एक लंबी छलांग लगाने जा रहा है। यह चैनल अब अपने सभी शोज के नये एपिसोड्स सप्‍ताह में 6 दिन प्रसारित करेगा। जी हाँ! फैंस अब 9 अक्‍टूबर से अपने सभी पसंदीदा शोज को सोमवार से शनिवार देख सकते हैं। सोनी सब का हल्‍के-फुल्‍के अंदाज वाला कंटेन्‍ट और अनोखे किरदार दर्शकों का दिल छूते रहेंगे। और अब शोज के हफ्ते में 6 दिन प्रसारित होने से खुशियाँ भी बढ़ जाएंगी। हफ्ते में 6 दिन की प्रोग्रामिंग शुरू करने के लिये सोनी सब ने एक खास महासंगम शनिवार के लिये राखी सावंत और केतन सिंह की जोश और एनर्जी से भरी जोड़ी को लिया है। फैंस को बहुत ही रोमांचक अनुभव मिलने वाला है, क्‍योंकि राखी और केतन दो सबसे मशहूर चोरों ‘’बेगम और बादशाह’’ की भूमिका में दिखाई देंगे। इन चोरों ने 21 राज्‍यों में लूट मचाई है और अब भी भाग रहे हैं। उनका असली नाम और चेहरा कोई नहीं जानता है,क्‍योंकि उन्‍होंने लोगों को अपना हुलिया बदलकर ठगा है। पुलिस के पास सुराग के नाम पर केवल उनका छद्मवेश और खास बेगम बादशाह कार्ड है। यह दोनों 9 अक्‍टूबर को स्‍पेशल महासंगम शनिवार को शाम 7.30 बजे से रात 11 बजे तक सोनी सब के सभी शोज में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।Ambala today news: पढ़िए खबर: सोनी सब चैनल के दर्शकों के लिए खुशखबरी सोनी सब चैनल ने इस तारीख से शुरू किए यह एपिसोड

Ambala today news: पढ़िए खबर: शो में माँ लक्ष्मी का दैवीय किरदार निभाकर मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं यह कहना है सोनी सब के शुभ लाभ- आपके घर में की छवि पांडे का

सोनी सब के साथ अपने एक दिन के इस धमाके पर राखी सावंत ने कहा‘’सोनी सब लोगों की जिन्‍दगी में खुशियाँ लाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसमें उसका साथ देने पर मैं बहुत उत्‍साहित हूँ। अपने सभी शोज को छह दिन प्रसारित करने का सोनी सब का फैसला खुशी देने वाला हैक्‍योंकि मेरा मानना है कि मनोरंजन पर कभी पूर्णविराम नहीं लगना चाहिये। महासंगम शनिवार के लियेकेतन और मैं इस चैनल के शोज की स्‍टो‍रीलाइंस में रोमांचक ट्विस्‍ट्स और टर्न्‍स लेकर आएंगे और दर्शकों को बांधकर रखेंगे। मैं आपको आश्‍वस्‍त कर सकती हूँ कि दर्शक सिहरनरोमांच और दमदार परफॉर्मेंसेस के इस मेल को पसंद करेंगेजो इस शनिवार उनके दरवाजे खटखटाएगाक्‍योंकि जहाँ राखी सावंत होती हैवहाँ एंटरटेनमेंट कभी नहीं रुकता!’’ 

  ‘वागले की दुनिया में राजेश की भूमिका निभा रहे सु‍मीत राघवन ने कहा‘’मेरा मानना है कि यह सोनी सब की एक बेहतरीन पहल हैक्‍योंकि इसके द्वारा उसने अपने वफादार दर्शकों के लिविंग रूम के लिये मनोरंजन का एक दिन बढ़ा दिया है। प्रशंसकों ने हमें बहुत प्‍यार दिया है और उनकी निरंतर सराहना से चैनल उनकी रोजाना की जिन्‍दगी में मनोरंजन का एक दिन बढ़ाने के लिये प्रेरित हुआ है। दर्शकों को आराम से बैठकर कंटेन्‍ट के उस बेहतरीन लाइन-अप का मजा लेना चाहियेजो हमारे पास उनके लिये है और देखना चाहिये कि आगे क्‍या होगा।‘’

  ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ सविता का किरदार अदा कर रही गीतांजलि टिकेकर ने कहा‘’महासंगम शनिवार कई मौके और गुथी हुई कहानियाँ लेकर आएगा। राखी और केतन के आने से शोज के एपिसोड्स पहेलियों और रहस्‍यों से भर जाएंगेक्‍योंकि वह दोनों एक खास काम में लगे हैं। मेरा मानना है कि अब हफ्ते में छह दिन दर्शकों से मिलना एक सौगात की तरह है और मैं गर्व से कह सकती हूँ कि हम दर्शकों की खुशियों के एम्‍बेसेडर हैं। तो देखते रहिये और 9 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे रोमांच का मजा लीजिये!’’Ambala today news: पढ़िए खबर: सोनी सब चैनल के दर्शकों के लिए खुशखबरी सोनी सब चैनल ने इस तारीख से शुरू किए यह एपिसोड

ambala today news: पढ़िए खबर: मेरा बेटा मेरा सबसे बड़ा आलोचक है यह कहना है सोनी सब के वागले की दुनिया की परिवा प्रणति का

Leave a Comment

और पढ़ें