Ambala today news: पढ़िए खबर: सोनी सब के वागले की दुनिया नई पीढ़ी नए किस्से में राजेश वागले के सामने आई नई तकनीकी चुनौती

अब अपना पसंदीदा शो देखें सप्ताह में छह दिन

अंबाला कवरेज@ मुंबई। सोनी सब के वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से में तीन अलग-अलग पीढ़ियों से ताल्लुतक रखने वाले किरदारों की कहानी दिखाई जा रही है। इस शो ने अपनी एकदम नई कहानी से हर उम्र के दर्शकों का दिल जीता है और यह देश भर के दर्शकों का प्यार एवं तारीफ बटोर रहा है। इस शो के अगामी एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि राजेश (सुमीत राघवन) अपने आॅफिस का काम करने के लिये कोडिंग सीखने की चुनौती लेता है और इसके लिये बेहद उत्सुुक है। राजेश की बॉस कियारा (अंजू जाधव) ने कंपनी में टेक्नोखलॉजीकली ड्रिवेन कोडर्स की पेशकश करने की कोशिश की है और इससे राजेश को परेशानी हो रही है। उसे कोडिंग करना सीखना है, ताकि वह अपनी टीम को सुपरवाइज कर सके। वह इस चुनौती को स्वीकार करता है और अपने बॉस से एक क्रैश कोर्स करने के लिये आठ दिनों का समय माँगता है। हर कोई हैरान है, क्योांकि राजेश ने 40 साल की उम्र में कोडिंग के जरिये नई टेक्नोालॉजी सीखने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। राजेश अपने महत्वकांक्षी होने पर लोगों द्वारा किए जा रहे कमेंट्स पर ध्याडन नहीं देता और कई बाधाओं का सामना करने के बाद, आखिरकार वह एक कोडिंग क्लालस ज्वारइन कर लेता है।Ambala today news: पढ़िए खबर: सोनी सब के वागले की दुनिया नई पीढ़ी नए किस्से में राजेश वागले के सामने आई नई तकनीकी चुनौती

Ambala today news: पढ़िए खबर: नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण

संयोग से वह अपने बेटे अथर्व (शाहील कपाही) के कोचिंग क्लोस में ही आ जाता है। राजेश के लिये क्लाअस में नई चीजों को जल्दी से सीखना मुश्किल है, जबकि अथर्व को बिना किसी परेशानी के क्लाास में सिखाई गई चीजें समझ में आ जाती हैं। क्या राजेश अपने बेटे की तरह ही इस फास्टा पेस लर्निंग मॉड्यूल को सीख पाएगा। क्या वह सिर्फ आठ दिनों में कोडिंग सीखने में कामयाब हो पाएगा। राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमीत राघवन कहते है, राजेश के लिए यह सब फिर से स्कूतल जाने जैसा था और इन एपिसोड्स ने मुझे वाकई अपने स्कू ल के दिनों की याद दिला दी। इन एपिसोड्स की शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया, क्योंईकि यह काफी मजेदार थे और मुझे इसके जरिये अपने पुराने दिनों को फिर से जीने का मौका मिला। कुछ भी नया सीखने के लिए आपका ऐटीट्यूड सही होना चाहिए और आपके अंदर उसके लिये जुनून होना चाहिए। राजेश ने 8 दिनों में कोडिंग सीखने का मन बना लिया है और मुझे लगता है कि जहां चाह है, वहां राह है। हमारे दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि राजेश अपने बेटे अथर्व के साथ कोडिंग का हुनर कैसे सीख पाएगा। हर कोई यह देखना चाहेगा कि क्या राजेश इस चुनौती को पूरा करने में कामयाब होगा या हार मान लेगा।
देखते रहिए अपना पसंदीदा शो वागले की दुनिया सप्ताह में छह दिन, सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे सिर्फ सोनी सब परAmbala today news: पढ़िए खबर: सोनी सब के वागले की दुनिया नई पीढ़ी नए किस्से में राजेश वागले के सामने आई नई तकनीकी चुनौती

Ambala today news: पढ़िए खबर: शो में माँ लक्ष्मी का दैवीय किरदार निभाकर मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं यह कहना है सोनी सब के शुभ लाभ- आपके घर में की छवि पांडे का

Leave a Comment

और पढ़ें