Ambala coverage News अजय सिंह तोमर ने कहा कि जिले में 27 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की जा रही

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला।  उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि जिले में 27 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की जा रही 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को नकल रहित व शांति पूर्ण तरीके से करवाना हैं। परीक्षा के दृष्टिगत जिन कर्मचारियों व अधिकारियों की डयूटी लगी हुई है वे अपनी डयूटी को पूरी सजगता के साथ करते हुए जिले में परीक्षाओं का सफलता पूर्वक आयोजन करवाए। उपायुक्त इन परीक्षाओं के दृष्टिगत आज अपने कार्यालय में सम्बध्ंिात अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इससे पहले हरियाणा के मुख्य सचिव ने भी वीसी के माध्यम से उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों से परीक्षा के दृष्टिगत की गई तैयारियों एवं कार्यो बारे भी जानकारी हासिल की।

उपायुक्त ने परीक्षाओं के दृष्टिगत बताया कि परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर धारा-163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत आदेश जारी किए हुए है कि परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर के दायरें में अनाधिकृत व्यक्ति व मोबाईल ले जाने पर प्रतिबंध हैं। इसके साथ-साथ परीक्षा केन्द्रों के नजदीक फोटो स्टेट की दुकाने 27 फरवरी से 29 मार्च तक परीक्षा के दिनों में 12 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखी जाने बारे भी आदेश जारी किए हुए हैं।
उपायुक्त ने सम्बधिंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 10वीं व 12वीं की जो परीक्षाएं हो रही है वह नकलरहित व पारदर्शी तरीके हो, इसको ध्यान में रखते हुए सभी पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि सम्बध्ंिात एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा के दिनों में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण भी करें। परीक्षा के तहत कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेवारी है। इसीलिए परीक्षा के दृष्टिगत जिनको भी जिम्मेवारी सौंपी गई है वे अपनी डयूटी को सजगता के साथ करते हुए परीक्षा को नकलरहित करवाएं, मकसद परीक्षा को नकलरहित व पारदर्शी तरीके से करवाना है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुरेश भौरिया, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीएसपी विजय कुमार, डीएसपी रमेश कुमार, डीएसपी रजत गुलिया के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें