अंबाला (अंबाला कवरेज) अंबाला में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। आज फिर अंबाला में 138 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, तो वहीं कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 91 वर्षीय महिला शामिल है तो वहीं 42 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। सीएमओ ने कहा कि लोग कोरोना के प्रति गंभीर नही है, जिसके कारण प्रोब्लम आ रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी को खांसी जुकाम की शिकायत है तो वह तुरंत टेस्ट करवाए। वही सीएमओ ने कहा कि जल्द ही भीड़ भाड़ वाले एरिया में अभियान चलाकर चालान किए जाएंगे।
सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि अंबाला में आज फिर कोरोना के 138 मामले सामने आए हैं। तो वहीं 2 लोगों की मौत भी हो गई है। 76 लोग कोरोना से जंग जीतकर डिस्चार्ज हुए हैं। अंबाला शहर में सबसे ज्यादा 52 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं तो वहीं अंबाला कैंट में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। सीएमओ कुलदीप सिंह ने कहा कि एक 91 वर्षीय महिला की मौत हो हुई है तो वहीं एक 42 वर्षीय बतौरा के रहने वाले युवक की मौत हो गई है। सीएमओ ने चिंता जताई कि जब लोगों को कोरोना के कारण 3 से 4 दिन बीत जाते हैं तब वह सेंपल करवा रहे हैं। जिसके कारण वह अपने आस पास वाले को प्रभावित करते हैं।
सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि जो मौत के मामले सामने आ रहे हैं वह भी लोग देरी से आ रहे हैं। जिसके कारण उसका समय पर उपचार नहीं किया जा रहा। विभाग द्वारा स्कूलों में भी सैंपलिंग की जा रही है और वहां से भी मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं ग्रामीण एरिया से भी मरीज सामने आ रहे हैं। जोकि चिंता का विषय है। सीएमओ ने कहा कि यदि कोई कोरोना पॉजिटिव है तो वह तुरंत जांच करवाए और अपने परिवार की भी जांच जरूर करवाए।
सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि केवल स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन कुछ नहीं कर सकता। जब कोई कोरोना पॉजिटिव है तो उसे कमरे व घर तक सीमित रखे। लोगों का भी दायित्व है कि यदि कोई कोरोना मरीज घर से बाहर आता है तो उसकी सूचना तुरंत हमारे नंबरों पर दें, ताकि उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। वहीं सीएमओ ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा सके।
- Home
- / Haryana