अंबाला में बुधवार फिर मिले 8 पाजीटिव केस, पढ़िए किस एरिया में गिरा कोरोना बम

8 positive cases found again in Ambala on Wednesday

अंबाला (विनय भोला)। अंबाला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना लगातार जाती है। इसी कड़ी के तहत बुधवार को एक बार फिर अंबाला जिला में 8 कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। विभागीय अधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री के साथ साथ इन्हें कोरोन्टाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यहां पर जिक्र कर दें कि अंबाला में मंगलवार को भी 7 कोरोना पॉजिटिव मिले थे और अब अंबाला में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 27 पर पहुंच गई है।
विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार बुधवार को जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वह सभी कैंट एरिया से संबंधित हैं। विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार बुधवार को मिले 8 कोरोना पॉजिटिव में से एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं और कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था। बताया जाता है कि यहां पर यह परिवार रहता है वह कोरोना हाई रिस्क में था। वहीं दूसरी तरफ तीन अन्य लोगों में से दो विदेश से आए बताए जा रहे हैं। सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं अंबाला में अभी तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 69 हो गई है, जिसमें एक्टिव केस 27 हैं और अभी तक अंबाला में दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एरिया को सील करने का काम शुरू कर दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें