अम्बाला कवरेज @ नारायणगढ़-नायब तहसीलदार संजीव अत्रि ने कहा कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी एक राष्ट्रीय पर्व है। इसलिए सभी सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी इस समारोह की तैयारियों को अपनी डयूटी के साथ-साथ नैतिक डयूटी समझ कर करें।नायब तहसीलदार गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज उपमण्डल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस बैठक का आयोजन एसडीएम सी जया शारधा के मार्गदर्शन में किया गया था। जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार संजीव अत्रि ने की। बैठक एसडीएम कार्यालय के एएसआर शिव शंकर ने भी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के सम्बंध में सुझाव दिये। बैठक में नायब तहसीलदार संजीव अत्रि ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह व रिहर्सल में सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे और अपने-अपने विभाग से सम्बंधित जो भी कार्य है, उन्हें समय से पूरा करें ताकि समारोह को बेहत्तर ढंग से आयोजित किया जा सके।उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह देश की एकता व अखंड़ता के साथ ही संविधान की संरचना का शुभ दिन है, ऐसे में इस दिवस को हर वर्ष की भांति इस बार भी गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के इस पावन समारोह को मनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ टीम भावना के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि समारोह के सफल आयोजन को लेकर 23 और 24 जनवरी 2024 को अनाज मण्ड़ी में रिहर्सल होगी।गणतंत्र दिवस समारोह एवं रिहर्सल के दौरान पुलिस द्वारा परेड़ एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने से सम्बंधित, बिजली निगम के अधिकारी को बिना बाधा के बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने, जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल आदि से सम्बंधित, महिला एवं बाल विकास विभाग को समारोह स्थल पर रंगोली बनवाने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा नगरपालिका, मार्किट कमेटी, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी नारायणगढ/शहजादपुर तथा एसएमओं सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की भी समारोह के सफल आयोजन के लिए उनके विभाग से सम्बंधित कार्यो के लिए डयूटी लगाई गई है।इस अवसर पर बीडीपीओं सुशील मंगला व नेहा शर्मा, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी शहजादपुर ज्योति, एसएमओं डॉ. रूपिन्द्र सिंह, डॉ. गुरमीत सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओं अंकूश सहगल, वन रेंज अधिकारी मोहन लाल, नगरपालिका, पीडबल्यूडी, बिजली निगम, पुलिस तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।ambala coverage गणतन्त्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपमण्ड़ल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई।
ambala coverage गणतन्त्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपमण्ड़ल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई।
