अंबाला (विनय भोला)। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के मौके पर प्रदेशाध्यक्ष बहन कुमारी शैलजा के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी चौ जसबीर मलौर ने की। कोरोना महामारी के चलते इस बार सादगी के साथ जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर भारत चीन बार्डर पर शहीद हुए सैनिको को श्रधांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद मिशन अस्पताल अंबाला शहर के डायरेक्टर डा सुनील सादिक को कोविड महामारी के चलते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के सहयोग से डाक्टरों , नर्सों व अन्य मेडिकल स्टाफ के लिए 50 पीपीई किट , 500 मास्क , सैनिटाइजर , गल्वस डायरेक्टर डा. सुनील सादिक को दिए एवं मरीजों को फल दिए गए। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित जैन, जिला कोर्डिनेटर्स राजेश मेहता , तरूण चुघ ,दविन्द्र वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष रश्मि शर्मा , हरीश सासन , राज रानी , बलविन्द्र पूनियां आदि मौजूद रहे।
- Home
- / Haryana, Main Story