अंबाला । एंकर- 50 दिन तक अंबाला की जेल में रहने के बाद आज आख़िरकार तब्लिकि मरकज से जुड़े 9 विदेशियों को आज अंबाला कोर्ट ने जमानत दे दी। दरअसल देशभर में टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आकर धर्म के प्रचार में जुटे तब्लिकियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदद्मे दर्ज किये गए थे। इसी के तहत अंबाला में भी 8 नेपाल के और 1 श्रीलंका के व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था और आज इन लोगों को जमानत दे दी गई है। वीओ- तब्लिकि मरकज के विदेशी लोगों के वकील दानिश मोहम्मद ने बताया कि इस मामले में कुल 10 शामिल किये गए थे जिसमें एक लोकल और 9 विदेशी शामिल थे। मामले में लोकल व्यक्ति को पहले ही बेल मिल चुकी थी और अब इन 9 विदेशियों को भी जमानत दे दी गई है। वकील की माने तो इन लोगों के भारत छोड़ने पर फिलहाल रोक बरकार रहेगी और इनके दस्तावेज भी पुलिस के पास जमा रहेंगे। तब्लिकियों के वकील ने बताया कि इन लोगों पर IPC की धारा 188 , 269 , 270 , 271 और फॉरनर एक्ट के सेक्शन 7 , 13 और 14 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
- Home
- / Haryana, Main Story, Trending Story