ambala coverage हरियाणा की 162 टूटी फूटी पीएचसी और सीएचसी को नया बनाया जाएगा : अनिल विज

अम्बाला कवरेज @ चंडीगढ़। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहाकि हम सभी अस्पतालों में अत्याधुनिक सुविधाएं देना चाहते हैं और 162 टूटी-फूटी पीएचसी और सीएचसी को नया बनाया जाएगा, जिसका टेंडर कर दिया है तथा कुछ जगहों पर कार्य भी आरंभ कर दिया गया है।विज ने कहाकि इसके अतिरिक्त, प्रशासनिक मंजूरी 134 सब हैल्थ सेंटर, 2 प्राईमरी हैल्थ सेंटर, एक कम्यूनिटी और 37 पब्लिक हैल्थ सेंटर की मंजूरी मिल चुकी है। विज सोमवार को विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।उन्होंने कहा कि यमुनानगर में मुकुंद लाल नागरिक में पीपीपी मोड के तहत कैथ लैब तथा एमआरआई सेवाएं स्थापित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। परन्तु वर्तमान में, आईसीयू स्थापित करने या रेडियोथैरेपी सेवाएं प्रदान करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।उन्होंने कहा कि कैथ लैब तथा एमआरआई सेवाओं के लिए निविदा प्रकिया को अंतिम रुप देने में लगभग 6 महीने का समय अपेक्षित है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहाकि कैथ लैब सेवाएं वर्तमान में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड के तहत 04 जिलों (अम्बाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, और पंचकूला) में चल रही है। 3 और जिलों सोनीपत, बहादुरगढ (झज्जर) और यमुनानगर के लिए निविदा पहले ही जारी की जा चुकी है। निविदा प्रकिया को अंतिम रुप देने के बाद कैथ लैब शुरू सेवाएं होने की संभावना है।उन्होंने बताया कि पीपीपी मोड के अंतर्गत 5 जिलों (अम्बाला, भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पंचकूला) में एमआरआई सेवाएं पहले से ही प्रदान की जा रही हैं। 5 और जिलों कुरुक्षेत्र, पानीपत, बहादुरगढ, (झज्जर) पलवल और चरखी दादरी के लिए निविदा पहले ही जारी की जा चुकी है। मुकंद लाल जिला सिविल अस्पताल, यमुनानगर में पीपीपी मोड के तहत एमआरआई सेवाएं स्थापित करने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।कैथल के नागरिक अस्पताल में एमसीएच विंग खुलेगीःकैथल शहर के पुराने नागरिक अस्पताल परिसर में 100 बिस्तरीय एमसीएच (मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य) विंग स्थापित किया जाना विचाराधीन है। निर्माण कार्य आवश्यक स्वीकृतियां जारी होने के बाद 2 से 3 साल की अवधि में पूर्ण होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही बनाकर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में हम आठ स्थानों पर एमसीएच अस्पताल बना रहे हैं जिनमें पंचकूला, पानीपत, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, नन्हड (नूंह), कैथल और सिरसा शामिल है।

Leave a Comment

और पढ़ें