अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर। शहर की यातायात व्यवस्था व सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने सड़क किनारे खड़ी रेहड़ियों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार को नगर निगम की टीम ने सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में गोविंदपुरी रोड पर सड़क किनारे खड़ी रेहड़ियों को अमूल शोरूम के पीछे खाली जगह में शिफ्ट किया। शहरवासियों को यहां एक ही स्थान पर फल, सब्जी, फास्ट फूड, जूस व अन्य सामान मिलेगा। वहीं, गोविंदपुरी रोड से रेहड़ियां शिफ्ट होने से मार्ग पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर शहर को व्यवस्थित व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है। निगम द्वारा जहां शहर को साफ व सुंदर बनाया जा रहा है, वहीं शहरवासियों के हित को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे है।सड़कों किनारे खड़ी रेहड़ियों के लिए वेंडिंग जोन बनाए गए है, लेकिन फिर भी कुछ स्ट्रीट वेंडर स्ट्रीट वेंडिंग जोन में लगाने की बजाय सड़क किनारे रेहड़ियां खड़ी करते हैं। इससे सड़कों से वाहन चालकों के निकलने में परेशानी होती है, जाम लगने की भी संभावना बनी रहती है। सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि अब सड़कों किनारे खड़ी सभी रेहड़ियों को स्ट्रीट वेंडिंग जोन व आसपास खाली जगह में शिफ्ट किया जाएगा। ताकि आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसी के चलते सोमवार को उन्होंने अपनी टीम के साथ गोविंदपुरी रोड पर मधु चौक से भाई कन्हैया साहिब चौक तक सड़क के दोनों ओर खड़ी रेहड़ियों को हटाकर अमूल शोरूम के पीछे खाली पड़ी जगह में शिफ्ट करने का कार्य किया। इसके अलावा संतपुरा रोड से भी कई रेहड़ियों को यहां शिफ्ट किया गया। उनकी टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया, होमगार्ड के जवान व अन्य कर्मी थे। इस दौरान उन्होंने सभी रेहड़ी संचालकों को अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्हें कचरा डालने के लिए डस्टबिन का इस्तेमाल करने को कहा गया और इन डस्टबिन को केवल डोर टू डोर आने वाले निगम के वाहन में ही खाली करने के निर्देश दिए गए। सीएसआई सुनील दत्त ने कहा कि निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। सड़कों को जहां अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है, वहीं, अब सड़क किनारे खड़े स्ट्रीट वेंडर्स को शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। ताकि शहर की सड़कों से निकलने में किसी को भी परेशानी न हो और हमारा शहर साफ, सुंदर व व्यवस्थित नजर आए।ambala coverage निगम ने गोविंदपुरी रोड पर खड़ी रेहड़ियों को अमूल शोरूम के पीछे एक स्थान पर किया शिफ्ट
- Home
- / Haryana, Yamunanagar