ambala coverage डीएवी कॉलेज में सौंदर्य व मेकअप कौशल कार्यशाला का आयोजन

अम्बाला कवरेज @डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स में वूमेन स्टडी सेंटर एवं नेचर बॉन्ड नेचुरंस के संयुक्त तत्वाधान में मास्टर योर मेकअप स्किल विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । नेचर एंड नेचुरंस की फाउंडर श्रीमती शशि कुमार एवं वूमेन स्टडी सेंटर की कन्वीनर डॉ मीनू गुलाटी ने कार्यक्रम के संचालन में मुख्य भूमिका निभाई । करनाल, रिकिंडल सैलून की सीनियर मेकअप आर्टिस्ट तृषा ने छात्राओं को मेकअप संबंधी जानकारी दी।तृषा ने विद्यार्थियों को बताया कि मेकअप करते समय आपको स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक है आपके सभी मेकअप टूल्स साफ होने चाहिए । एक आर्टिस्ट को पूरे आत्मविश्वास से मेकअप करना चाहिए साथ ही उन्होंने ब्राइडल मेकअप और पार्टी मेकअप करके बच्चों को उनके विभिन्न पड़ाव व उनकी बारीकियों को बताते हुए कुछ टिप्स भी दिए कि मेकअप करने से पहले हमें चेहरे की त्वचा की भी जान पहचान करनी चाहिए और उसके अनुरूप ही उन पर उत्पाद का प्रयोग करना चाहिए। एक कुशल मेकअप आर्टिस्ट को चेहरे के दाग धब्बों और डार्क सर्कल को छुपाते हुए मेकअप करना चाहिए । उन्होंने बताया कि टूल्स का प्रयोग किस प्रकार और किस लिए किया जाता है । एक कुशल मेकअप आर्टिस्ट को अपनी प्रतिभा से अपने ग्राहक को संतुष्ट करना चाहिए। कार्यशाला में कॉस्मेटोलॉजी विभाग एवं स्किन कौशल शॉर्ट टर्म कोर्स के विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ दीपिका घई, प्राध्यापिका नीलम, बाला व नैना उपस्थित रहे ।ambala coverage डीएवी कॉलेज में सौंदर्य व मेकअप कौशल कार्यशाला का आयोजन

AMBALA COVERAGE आजाद नगर से निगम ने हटाया अतिक्रमण, पॉलिथीन मिलने पर दो दुकानदारों के काटे चालान

Leave a Comment

और पढ़ें