अम्बाला कवरेज @ नारायणगढ़।उपायुक्त डॉ. शालीन ने वीरवार को राधा कृष्ण बाल आश्रम तथा वात्सल्य किशोरी कुंज नारायणगढ़ का औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं एवं प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर एसडीएम सी जया शारधा तथा सम्बंधित विभाग की अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने इन संस्थानों में रह रहे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य तथा खाने व ठहरने आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि बाल देख रेख संस्थान की स्थापना समाज के उपेक्षित बेसहारा व निराश्रित बच्चों की उचित देखभाल, शिक्षा, स्वास्थ्य, अच्छे संस्कार देकर उनका समग्र करने जैसे उदे्श्य से किशोर न्याय अधिनियम के तहत की गई है। ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर देश के विकास में अपना योगदान दे सके। इन सभी के लिए जरूरी है कि बच्चों में नैतिक मूल्यों एवं इच्छा शक्ति का सृजनात्मक विकास हो सके। हम सभी का यह दायित्व है कि हम उन सब बातों का ध्यान रखें, जिसका बच्चों के व्यक्तिव पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डॉ. शालीन पहले राधा कृष्ण बाल आश्रम नारायणगढ़ में पहुंचे और वहां पर रह रहे बच्चों की संख्या तथा उनके लिए किस प्रकार की व्यवस्थाएं संस्था द्वारा की गई है, इस बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर उन्होनें बच्चों से भी बातचीत की। राधा कृष्ण बाल आश्रम बाल देखरेख संस्थान के संचालक जिला युवा शक्ति संगठन नेकनावां के अध्यक्ष बलजिन्द्र सिंह ने उपायुक्त को बताया कि इस समय इस बाल आश्रम में 16 बच्चे रह रहे है और इनके यहां ठहरने व खाने आदि की बेहत्तर व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे यहां आते है उनकी काउंसलिंग भी की जाती है। इसके लिए संस्था द्वारा महिला कांउसलर की व्यवस्था भी की गई है। बच्चे स्कूल भी जाते है और इनकी शिक्षा व खेलकूद आदि की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि लोगों से प्राप्त होने वाले दान के अलावा संस्था को सरकार से भी वित्तीय सहायता प्राप्त होती है।इसके उपरांत उपायुक्त डॉ. शालीन ने वात्सल्य किशोरी कुंज बालिका आश्रम का दौरा किया। उन्होंने वहां पर रह रही बालिकाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके लिए किस प्रकार की व्यवस्थाएं है, उनको देखा। महर्षि कश्यप नवजवान सभा नारायणगढ़ के प्रधान चेतन ने उपायुक्त को बताया कि उनकी संस्था द्वारा वात्सल्य किशोरी कुंज 2022 से संचालित है और इस समय छ: बालिकाएं यहां रह रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने गुरूजी की प्रेरणा से यह वात्सल्य किशोरी कुंज बालिका आश्रम खोला है।इस अवसर पर एसडीएम सी जया शारधा ने उपायुक्त को बताया कि वे भी समय-समय पर इन दोनों बाल देख रेख संस्थानों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं व प्रबंधों को जायजा लेती है।इस अवसर पर एसएमओं डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. रूपिन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मीक्षा रंगा, बाल संरक्षण अधिकारी ममता रानी तथा डीसीपीओ सुमन रानी भी मौजूद रही।ambala coverage उपायुक्त डॉ. शालीन ने राधा कृष्ण बाल आश्रम तथा वात्सल्य किशोरी कुंज नारायणगढ़ का औचक निरीक्षण किया
ambala coverage कैबिनेट फैसलाः हरियाणा में अब रेंजरों 50 प्रतिशत पद पदोन्नति से भरे जाएंगे