अम्बाला कवरेज @यमुनानगर,नई अनाज मंडी छछरौली में अटल किसान मजदूर कैन्टीन का स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर मार्किट कमेटी के सचिव ऋषिराम व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को बुक्के देकर सम्मानित किया। इस कैन्टीन का संचालन स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री ने इस कैंटिन में भोजन का स्वाद चखा। उन्होंने खाने की तारीफ की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि अनाज मंडी में आने वाले किसान, मजदूर व अन्य गरीब लोगों को भोजन सस्ती दरों पर मिले और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न आए।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृषि मंत्री ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया है और लगभग हरियाणा के सभी जिलों में यह कैन्टीने खोली गई है।मार्किट कमेटी सचिव ऋषि राम ने बताया कि इस कैन्टीन में स्वयंसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा भोजन तैयार किया जाएगा और इस कैन्टिन में 50 व्यक्तियों के एक साथ व स्टैंडिंग खाने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि किसान, मजदूर व गरीब व्यक्तियों को 10 रुपये थाली के हिसाब सेभोजन दिया जाएगा, जिसमें दाल, सब्जी, चार चपाती व चावल होगें। मार्किट कमेटी की तरफ से कैन्टीन के संचालकों को 15 रुपये थाली के हिसाब से रुपये दिए जाएगें।इस अवसर पर एसडीएम छछरौली राजेश पुनिया, अंकित शर्मा एसडीओ मार्किट कमेटी व वरेन्द्र जे.ई. मार्किट कमेटी, जिला कार्यक्रम प्रभारी देवेन्द्र शर्मा, प्रधान व्यापार मंडल छछरौली सुशील कुमार गर्ग, स्वयं सहायता समूह की कुसुम लता, कमलेश, केला देवी, पिंकी, मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ल सिंह, जगदीश धीमान, मांगेराम, श्रीमती मोहन लता, साहब सिंह, एडवोकेट रोहित, प्रवीण, कृष्ण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।ambala coverage हरियाणा देश का पहला राज्य जहां हर नागरिक को आयुष्मान भारत कार्ड (चिरायु योजना) लेने की सुविधा प्रदान की गई है : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
- Home
- / Haryana, Yamunanagar