अम्बाला कवरेज @ चंडीगढ़: रोहतक नगर निगम के गाँव पहरावर की जमीन जो पिछले दिनों गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान को पट्टे पर दी गई थी उसकी पट्टा राशि जो प्रत्येक वर्ष दो लाख है और उसमे प्रत्येक वर्ष दस प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान को पचास लाख की राशि अपने निजी कोष से दी है जिसकी एफडी करवा, ब्याज से भरी जाएगी पट्टा राशि। यह जानकारी देते हुए गौड़ शिक्षण संस्थान के पदेन सचिव डॉ जयपाल शर्मा ने बताया कि सबसे पहले वो पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा एवं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का आभार प्रकट करते है।उन्होंने कहा कि पट्टा राशि को भरना एक चिंतन का विषय था लेकिन शर्मा परिवार ने अपने निजी कोष से दान देकर इसका स्थायी समाधान कर दिया है जो की अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा दी हुई धन राशि पचास लाख रुपए की एफडी करवाकर उसके ब्याज से लगातार पट्टा राशि दी जाएगी। आगे जानकारी देते हुए डा जयपाल शर्मा जी ने बताया कि 11 दिसंबर 2022 को करनाल में सांसद कार्तिकेय शर्मा केय अतुलनीय योगदान से भगवान परशुराम महाकुंभ का आयोजन किया गया था। इसमें माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने गांव पहरावर की जमीन गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान को पट्टे पर देने की घोषणा की थी और वह जमीन संस्था को मिल चुकी है। जमीन के कागजात 16 मई 2023 को मुख्यमंत्री निवास पर संस्था के पदेन सचिव को सौप दिए गए थे और इसके लिए मुख्य्मंत्री मनोहर लाल का पुनः धन्यवाद। डॉ जयपाल शर्मा ने आगे कहा कि सांसद कार्तिकेय शर्मा की करनी और कथनी में कोई अंतर नही है क्योंकि उन्होंने जमीन मिलने पर वादा किया था कि वो पट्टे की पूरी धन राशि को गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान को देकर आर्थिक मदद करेंगे और उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया है।डा जयपाल शर्मा ने आगे कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की सोच हमेशा सामाजिक सरोकार की रही है और जब भी समाज को जरूरत पड़ी है उन्होने हमेशा ही स्वेच्छा से अग्रसर होकर मदद की है । राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलते हुए ब्राह्मण समाज सहित सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए सेवा भाव से सार्वजनिक जीवन में जन सरोकारों की बात करते हैं।ambala coverage पूर्व केंद्रीय मंत्र ने पहरावर की जमीन की पट्टा राशि का किया स्थाई समाधान, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने निभाया अपना वादा
ambala coverage स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर दायर शपथ पत्र से हाईकोर्ट संतुष्ट