ambala coverage भारत 2047 में प्राप्त करेगा ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र का गौरव-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

अमित अठवाल
अम्बाला कवरेज @यमुनानगर-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने यानी वर्ष 2047 में भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र होने का गौरव प्राप्त करेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने का विजन दिया है। उन्होंने कहा कि अगले 24 साल यानी वर्ष 2047 तक भारत की तरक्की का रास्ता कैसे तय होगा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी योजना का खाका सामने रख दिया है।स्कूल शिक्षा मंत्री ने लाल शुक्रवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव मेहर माजरा व मुंडाखेड़ा में यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करने उपरांत उपस्थित लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने वर्ष 2047 तक भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश के रूप में दुनिया के सामने लाने के लिए भारत का विजन डॉक्यूमेंट पेश किया जा चुका है और देशभर में ‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम निर्बाध रूप से जारी हैं।आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र का लक्ष्य हासिल करने के लिए युवाओं को सोचना होगा ‘आउट ऑफ द बॉक्स’-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपालस्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि युवा पीढ़ी इस समय अपनी ऊर्जा के माध्यम से देश को आगे ले जाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आजादी मिलने के समय जिस तरह युवा जोश ने देश को आगे बढ़ाया, ठीक उसी तरह अब युवाओं का लक्ष्य और संकल्प एक ही होना चाहिए कि भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश कैसे बनेगा। हम सभी मिलकर ऐसा क्या करें कि भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्टï्र बनने के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि युवाओं को भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स यानी अपने दायरे से बाहर जाकर सोचना होगा। उन्होंने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान विभिन्न स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प दिलाया।जरूरतमंदों को घर बैठे मिल रहा सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ-ambala coverage भारत 2047 में प्राप्त करेगा ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र का गौरव-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

ambala coverage देश को सुंदर व स्वच्छ बनाने की सभी की जिम्मेदारी – मेयर मदन चौहान

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को घर बैठे सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहे लोगों को लाभान्वित करने में ‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा’ वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ‘अंत्योदय’ के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। लाभार्थियों को एक ही स्थान पर योजनाओं का लाभ मिल रहा है।‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’-लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं की दिल खोलकर की सराहना-‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपने अनुभव सांझा करते हुए लाभार्थियों ने सरकार की अंत्योदय व गरीब कल्याण व उत्थान को समर्पित योजनाओं की दिल खोलकर सराहना की। लाभार्थियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में अंत्योदय व गरीब कल्याण और उत्थान से संबंधित योजनाएं चलाकर ‘अंत्योदय’ के सपने को साकार करने के साथ-साथ गरीबों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गरीब हितैषी बताते हुए सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देने के लिए उनका दिल से आभार व्यक्त किया।इन्हें किया सम्मानित-‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मेहर माजरा गांव में उत्कृष्ठï किसान अमर सिंह, महेन्द्र जैलदार, सुशील, सुरेन्द्र, करनैल सिंह को सम्मानित किया गया इसी प्रकार आंगनवाड़ी वर्कर संदीपा सैनी व उर्मिला रानी व स्वयं सहायता समूह से पूजा देवी, कामना देवी, शकुंतला देवी, आशावर्कर सुनेना देवी, संयोगिता देवी, पीटीआई धर्मपाल, राव रविन्द्र सिंह, स्कूल में ब्लॉक स्तर पर दौड़ में प्रथम आने वाली खुशबू कुमारी, राधिका कुमारी को सम्मानित किया। वहीं चाहत, अमृत व मानवी को भी उत्कृष्ठï स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।ये रहे उपस्थित-इस मौके पर एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. वागीश गुटैन, तहसीलदार सुदेश मेहरा, मेहर माजरा के सरपंच परविन्द्र सिंह, सरपंच मुंडाखेड़ा  सुमन, सरपंच प्रतिनिधि संदीप कुमार, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, दलविन्द्र व रविन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।ambala coverage भारत 2047 में प्राप्त करेगा ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र का गौरव-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

ambala coverage देश को सुंदर व स्वच्छ बनाने की सभी की जिम्मेदारी – मेयर मदन चौहान

Leave a Comment

और पढ़ें