अम्बाला कवरेज @ चंडीगढ़-भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा है कि भाजपा की केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार में हर वर्ग के हित में काम हुआ है। अंत्योदय की भावना पर समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। समाज के सभी वर्गों के हित इस सरकार में सुरक्षित है।सैनी मंगलवार को अनाज मंडी टोहाना में मजदूर एवं कमेरा वर्ग द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। विश्वकर्मा संस्था, कामगारों और कमेरे वर्ग यूनियन सहित आयोजकों ने प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी व हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो एवं किसान कल्याण प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष बराला को सम्मानजनक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।अभिनंदन से अभिभूत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहाकि कमेरा वर्ग ने सम्मान स्वरूप जो पगड़ी उन्हें पहनाई है, उसका जीवन भर सम्मान रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गरीब कल्याण के लिए काम किया है। यह सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित सरकार है।प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने पूर्व सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षियों ने हमेशा वोट की खातिर लोगों को बरगलाने का काम किया। झूठे नारे और बातें करके सिर्फ सत्ता हथियाने का काम ही किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीब के दुख को समझा और उनके हित में योजना बनाई। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए चिंता करते हुए आयुष्मान जैसी योजना लागू करके गरीबों को पांच लाख रुपये तक के फ्री इलाज की सुविधा दी है।अयोध्या धाम में 22 जनवरी को विराजेंगे रामललाः बरालासमारोह की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो एवं किसान कल्याण प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि भाजपा दूसरे दलों से अलग पार्टी हैं। पार्टी में साधारण कार्यकर्ता को उच्च पदों पर बैठाया गया है। उन्होंने स्वयं और नायब सैनी का उदाहरण देते हुए कहा कि हम जैसे साधारण कार्यकर्ताओं को पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष जैसे पदों पर काम करने का मौका दिया है।ambala coverage भाजपा सरकार में हर वर्ग के हित सुरक्षित, पार्टी ने अपना हर वायदा निभाया : नायब सैनी
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में चुनावों में जीत के बात साधारण कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का अवसर दिया है। चेयरमैन बराला ने कहा कि भाजपा ने जो वायदे किए है उन सबको पूरा किया गया है। डॉ. श्यामा प्रसाद के नेतृत्व में बने जनसंघ के शुरुआत में धारा 370 हटाने और राम मंदिर बनाने के नारे दिए गए।भाजपा ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का फैसला लिया, वहीं अब 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्रीराम लला भी विराजमान होंगे। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी अयोध्या धाम में महर्षि बाल्मीकि के नाम से एयरपोर्ट उद्घाटन किया जो हमारे लिए बड़े गर्व का क्षण है।इस मौके पर जिला परिषद चेयरपर्सन सुमन खिचड़, नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल, नीरू सैनी, वेद फूला, जिला महामंत्री रिंकू मान, आशा खेदड, ओम प्रकाश माल्या, जिला सचिव जोनी खट्टर, वेद जांगड़ा, संजय रेवड़ी, जगदीश शर्मा, नरेंद्र गर्ग, जगजीत हुड्डा, श्वेता टुटेजा, करमबीर संधू, सुभाष वर्मा, मनोज बिश्नोई, रोहतास जांगड़ा, भीम लांबा, राजपाल बेनीवाल, बलदेव सैनी, हमिंदर लाली, केवल मेहता, भवानी सिंह, भीम जांगड़ा, प्रवीण जोड़ा, ओपी खुराना सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।ambala coverage भाजपा सरकार में हर वर्ग के हित सुरक्षित, पार्टी ने अपना हर वायदा निभाया : नायब सैनीambala coverage भाजपा सरकार में हर वर्ग के हित सुरक्षित, पार्टी ने अपना हर वायदा निभाया : नायब सैनी