ambala coverage हरियाणा में 7 स्टार विकास की और बढ़ रही है मनोहर सरकार- कंवरपाल

अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर-हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने कहा कि मनोहर सरकारहरियाणा में 7 स्टार विकास की और बढ़ रही है। यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान, स्वावलंबन, सेवा और सुशासन। इसके आधार पर हम नागरिकों को बहुत सी सेवाएं दे रहे है। लेकिन पिछली सरकारों की छोटी सोच ने समाज को बहुत ही समस्याओं में डाल दिया । इनमें मुख्यत: थ्री-सी हैं, यानि करप्शन, क्राइम और कास्ट बेस्ड पॉलिटिक्स। पिछली सरकारों ने लोगों को जातिगत राजनीति में झोंक दिया और जातियों में बांट कर रख दिया।उन्होंने कहा कि हमने जब वर्ष 2014 में सरकार बनाई, उस समय हरियाणा एक-हरियाणवी एक का नारा दिया। सामाजिक समरसता पर चलते हुए हमने सभी योजनाओं का लाभ नागरिकों को दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं व सुविधाओं पर सबसे पहला हक गरीब का है, चाहे वह किसी भी जाति का हो। इसलिए अंत्योदय दर्शन के अनुरूप राज्य सरकार गरीबों को लाभ प्रदान कर रही है।मंत्री सोमवार को अपने जगाधरी आवास पर जनता दरबार में आए नागरिकों की समस्याएं सुन रहे थे।इस दौरान उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया। कुछ शिकायतों के सबंध में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर जगाधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, आइटी सेल जगाधरी के अध्यक्ष पीयूष गोगियान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी उपस्थित रहे।ambala coverage हरियाणा में 7 स्टार विकास की और बढ़ रही है मनोहर सरकार- कंवरपाल

ambala coverage ई-लाईब्रेरी और पुस्तकालय से युवा पीढ़ी को पड़ेगी पठन- पाठन की आदत : धनखड़

Leave a Comment

और पढ़ें