Ambala coverage Newsअनिल विज की मतदाताओं से अपील – अपने-अपने घरों से, मकान से, दुकान से निकलकर कुछ समय इस पर्व के लिए बिताना चाहिए

अंबाला कवरेज @ अंबाला –  हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “आज हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है क्योंकि लोग भली-भांति जानते हैं कि यदि तीनों इंजनों की दिशा एक ही तरफ होगी, तो वह इंजन बहुत तेजी से चलेंगे, लेकिन दो इंजन एक तरफ और एक इंजन का मुंह दूसरी तरफ होगा तो वह आपस में टकराते रहेंगे और इस प्रकार से आगे बढ़ना मुश्किल है। इसलिए लोग जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र और प्रदेश में है और यदि नगर निकाय में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तो विकास तेज गति से होगा”। उन्होंने कहा कि “यह विकास बिना रोक-टोक के और बिना किसी रूकावट के होगा और यदि कहीं पर भी किसी ने गलती कर दी तो विकास का पहिया वही अटका रहेगा तथा एक इंच भी आगे नहीं जाएगा श्री विज आज नगर परिषद अम्बाला छावनी चुनाव के छावनी के शास्त्री कालोनी स्थित 110 नंबर बूथ पर परिवार सहित मतदान के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “सभी मतदाताओं को प्रजातंत्र के सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों से, मकान से, दुकान से निकलकर कुछ समय इस पर्व के लिए बिताना चाहिए और अपना मतदान कर वोट डालनी चाहिए”। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि “आज हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है और भारतीय जनता पार्टी की अंबाला छावनी में पूर्ण विजय होगी”। पत्रकारों द्वारा विज की भविष्यवाणी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी की अंबाला छावनी में पूर्ण विजय होगी”।

Ambala coverage News हांसी एसडीएम राजेश खोथ द्वारा 6 वीं बार रक्तदान करने पर संजय भुटानी व दीपक मित्तल ने किया उत्साहवर्धन

“नगर निकाय चुनाव के होने से सबसे ज्यादा मैं खुश हूं” – विज
नगर निकाय चुनाव होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “नगर निकाय चुनाव के होने से सबसे ज्यादा मैं खुश हूं क्योंकि नगर निकाय चुनाव न होने की वजह से इनका (पार्षदों) भी कार्य मुझे करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि मुझे 32 पार्षदों का और एक प्रधान का काम खुद करना पड़ता था इसलिए आज मैं बहुत खुश हूं और आज मुझे 66 आंखें और 66 हाथ मिलाने जा रहे हैं”।

“कांग्रेस का इलेक्शन के दौरान पर रोना पुरानी आदत है” – विज
कांग्रेस द्वारा वीवीपेट के इस्तेमाल को लेकर की गई शिकायत के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “कांग्रेस का इलेक्शन के दौरान पर रोना पुरानी आदत है। उन्होंने स्मरण करवाते हुए कहा कि आप पिछले चुनाव निकाल कर देख लो या खबरें निकाल कर देख लो कांग्रेस हमेशा ही वीवीपेट को लेकर चुनाव का रोना रोती रही है। जहां पर यह (कांग्रेस) जीते हैं वहां पर यह वीवीपेट के बारे में नहीं बोलते और इनकी जीभ को लकवा मार जाता है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस हिमाचल और कर्नाटक में जीती थी तब भी किसी ने वीवीपेट की बात नहीं की। लेकिन जहां पर यह (कांग्रेस) चुनाव हारने लगते हैं तब इनको सिखाया जाता है कि जब चुनाव हारने लगे तो हाय हाय बीपीपेट हाय हाय वीवीपेट ट करने लग जाओ”।

कांग्रेस में आगे बढ़ने के लिए दूसरों को पीछे धकेलना यह कांग्रेस की पुरानी संस्कृति : मंत्री अनिल विज
रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता युवती की हत्या के मामले में मां के आरोपों पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह बिल्कुल गंभीर मामला है, कांग्रेस में आगे बढ़ने के लिए दूसरे को पीछे धकेलना पुरानी संस्कृति है। कांग्रेस में पहले भी लोग ऐसे करते रहे हैं। पुलिस गहराई से इसकी जांच कर रही है, जो भी सच्चाई है उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें