Ambala coverage news डीसी अजय सिंह तोमर ने पंजोखरा साहिब में लोगों की समस्याओं को सुना, समाधान का दिया आश्वासन

अंबाला कवरेज@ अंबाला – उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने शुक्रवार को गांव पंजोखरा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव पंजोखरा साहिब के साथ-साथ यहां पहुंचे गांववासियों की समस्याओं को सुनने का काम किया। इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम विनेश कुमार मौजूद रहे। यहंा पहुंचने पर गांव के सरपंच सुखविन्द्र सिंह बॉबी ने डीसी व एसपी को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि गांव में सभी प्रशासनिक अधिकारी उनके घर द्वार पर आकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण करना है। इसी कडी में आज यहंा पर रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव पंजोखरा साहिब की हरप्रीत कौर व गुरप्रीत कौर ने मकान की खस्ता हालत बारे, एसएमसी मैम्बर रजविन्द्र कौर ने प्राईमरी स्कूल व मॉडल संस्कृति स्कूल मे टीचरों की कमी होने बारे, ग्रामवासी सुलोचना देवी ने रास्ते की समस्या बारे, जसपाल सिंह तोपखाना रोड़ के नजदीक नाला बनवाने बारे, छज्जू सिंह ने बिजली से सम्बन्धित समस्या बारे, गुरमीत कौर व अन्य ने मिड मिल बारे, रणदीप कौर ने अपने पिता चौकीदार का नियमानुसार वेतन बढ़वाने बारे, चरणजीत कौर ने बिजली बिल ज्यादा आने की समस्या बारे, गीता रानी व आरती ने मकान बनवाने बारे, जरनैल कौर ने परिवार पहचान पत्र में इनकम ठीक करवाने बारे, इंद्रकौर ने अपने पति हेतू मैडिकल सहायता उपलब्ध करवाने बारे, सतविन्द्र सिंह इनकम ठीक करवाने के साथ-साथ अपना राशन कार्ड बनवाने बारे, शशि शर्मा ने मंदिर के नजदीक से नाले की गंदे पानी की समस्या बारे, संगीता ने परिवार पहचान पत्र बनवाने बारे, अमीचंद ने परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित त्रुटि ठीक करवाने बारे तथा अन्य प्रार्थियों ने लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्या रखी। उपायुक्त ने बडी ही सादगी व शालीनता के साथ ग्रामीणों की समस्याओं का सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। आज जो यहां शिकायतें प्राप्त हुई है सम्बन्धित अधिकारियों को मार्क करते हुए उसका निवारण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उपायुक्त ने इस मौके पर गांव के सरपंच सुखविन्द्र सिंह बॉबी से भी गांव से सम्बन्धित कोई सामुहिक समस्या या अन्य कार्य उस बारे भी जानकारी हासिल की।

Ambala coverage 28 feb 2025

 

 

उपायुक्त ने इस मौके पर पंचायत सचिव अवतार सिंह से गांव पंजोखरा साहिब के साथ-साथ उसके पास जिन ग्राम पंचायतों का चार्ज है उनमें विकास कार्यों बारे जानकारी हासिल की। इसके अलावा उन्होंने ग्रामसभाएं समय-समय पर आयोजित की जा रही हैं उसकी भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने राजस्व विभाग के तहत पटवारी से भी जानकारी ली कि राजस्व विभाग से सम्बन्धित गांव की कोई समस्या तो नहीं है उस बारे भी जाना।  उपायुक्त ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव में कितने चौकीदार हैं, उसकी भी जानकारी ली और चौकीदारों को कहा कि नशे जैसी गतिविधि पर ध्यान रखें। यदि कहीं पर भी नशे जैसी गतिविधि है उस बारे सम्बन्धित थाना एसएचओ के साथ-साथ उनके कार्यालय में इसकी जानकारी दें। उन्होंने कहाकि नशा एक ऐसी कुरूति है जो इसकी चपेट में आ जाता है उससे न केवल उस व्यक्ति का नुकसान होता है बल्कि पूरे परिवार को इसका सामना करना पड़ता है। इसलिए नशे के साथ-साथ अन्य कोई भी इस तरह की जानकारी हो तो उस बारे वे पुलिस को सूचित करें। रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत उपायुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम विनेश कुमार, सीईओ जिला परिषद गगनदीप ने गांव पंजोखरा साहिब के एतिहासिक गुरूद्वारे में जाकर माथा टेका और गुरू का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर गुरूद्वारा साहिब में उपस्थित ग्रन्थी ने उपायुक्त व अन्य को सिरोपा भेंट किया। उपायुक्त ने जहां गुरूद्वारा साहिब में माथा टेका वहीं इस एतिहासिक गुरूद्वारे के इतिहास के बारे में भी जाना। इस मौके पर गांव के सरपंच सुखविन्द्र सिंह बॉबी ने उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का यहां पहुंचने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि रात्रि ठहराव के अंतर्गत ग्रामीणों की समस्याओं को एक छत के नीचे सुनने का काम किया गया है जोकि काफी सराहनीय है। इस अवसर पर आरटीए सुशील कुमार, सिविल सर्जन डा. राकेश सहल, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, एआईपीआरओ अजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मीक्षा रंगा, टीएम रोडवेज विपुल कुमार, जिला खेल अधिकारी राजबीर रंगा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अपार तिवारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शशिकांत शर्मा, बीडीपीओ अश्वनी कुमार, डीएसपी रमेश कुमार, कृषि विभाग से मनजीत कौर, मार्किटिंग बोर्ड से कार्यकारी अभियंता नवनीत श्योराण, सीडीपीओ सुमन के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ambala coverage 28 feb 2025

Leave a Comment

और पढ़ें