अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक संस्थान से ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रिकल विभाग के 20 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ । ऑटोमोबाइल विभाग के अंतिम वर्ष 19 विद्यार्थी टीवीएस मोटर्स कंपनी नालागढ़ बद्दी में साक्षात्कार के लिए बुलाए गए थे जिसमे से 18 विद्यार्थियों का अंतिम चयन किया गया । साक्षात्कार कंपनी के एचआर श्री गुरप्रीत सिंह जी ने किया । इसी तरह चंडीगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड में साक्षात्कार में संस्थान से इलेक्ट्रिकल विभाग अंतिम वर्ष के कूल 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे से 2 विद्यार्थियों का अंतिम चयन किया । संस्थान प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने बताया कि इस कंपनी का काम चंडीगढ़ में बिजली वितरण करना है यह एक तरह से अर्ध सरकारी कंपनी है । उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को पौने चार लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया जाएगा । उन्होंने नवचयनित विद्यार्थियों को भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी हितेश चावला , ऑटोमोबाइल विभागाध्यक्ष श्री रविन्द्र साईं , पूनम सैनी , आकाश गोदारा , रोहताश नेहरा व नवचयनित विद्यार्थी उपस्थिति थे।
ambala coverage news : गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक संस्थान से 20 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन
