ambala coverage news : अनिल विज के प्रयासों से तह-बाजारी के मामलों में दुकानदारों को मिलेगा दुकानों का मालिकाना हक

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से स्वामित्व योजना के तहत पहली बार अम्बाला छावनी में तह-बाजारी के आवेदन करने वाले दुकानदार अब दुकानों के मालिक बनेंगे। कैबिनेट मंत्री अनिल विज के दिशा-निर्देशानुसार नगर परिषद अम्बाला सदर द्वारा स्वामित्व योजना के तहत 20 वर्ष से ज्यादा पुराने तह-बाजारी के लगभग 20 आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को मालिकाना हक देने के लिए उनके डिमांड नोट जारी कर दिए हैं। नगर परिषद दुकानदारों को मालिकाना हक लेने के लिए अब राशि जमा कराने को कहा गया है। इसके अलावा 15 डिमांड नोट और तैयार है जोकि आगामी एक-दो दिनों में जारी कर दिए जाएंगे। यानि 35 तह-बाजारी के मामलों में दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक अतिशीघ्र मिलने जा रहा है। नगर परिषद द्वारा जिन दुकानदारों को डिमांड नोट जारी किए गए हैं उन दुकानदारों को अब शीघ्र नगर परिषद में राशि जमा करानी होगी जिससे उन्हें तह-बाजारी की दुकानों का मालिकाना हक मिल सकेगा। मालिकाना हक मिलने पर वह दुकानों को बहुमंजिला बना सकेंगे। वहीं कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में नगर परिषद के 20 वर्ष से ज्यादा पुराने दुकानों के किराएदार, लीज धारक या तह बाजारी के दुकानदारों को स्वामित्व योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि लोग जल्द आवेदन जमा कराते हुए योजना का लाभ उठाए ताकि वह दुकानों के मालिक बन सकें।

सैकड़ों किराएदार अब तक उठा चुके स्वामित्व योजना का लाभ
कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी में नगर परिषद दुकानों के 20 वर्ष से अधिक पुराने सैकड़ों किराएदार योजना का लाभ उठाते हुए दुकानों के मालिक बन चुके हैं। मंत्री अनिल विज द्वारा ही नगर परिषद अधिकारियों को इन मामलों में तेजी से कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए गए थे जिसके तहत किराएदारों के बाद तह-बाजारी के मामलों के आवेदनों का भी निपटान किया जा रहा है।

ambala coverage news : अम्बाला में एजेन्सियों ने 244208.75 मीट्रिक टन गेहूॅं के खरीद कार्य को किया पूरा- अजय सिंह तोमर

Leave a Comment

और पढ़ें