अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी के हरे-भरे खेल मैदान में के.वि.सं गुरुग्राम संभाग की संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह, उमंग और खेल भावना का अद्वितीय संगम देखने को मिला। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में गुरुग्राम संभाग के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से कुल 213 छात्र खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालय इस प्रकार हैं: पीएम श्री के.वि मथाना ने पीएम श्री के. वि हरसिंहपुरा को रोमांचक मुकाबले में *3-2* से पराजित किया। पीएम श्री – के. वि सिरसा ने पीएम श्री के. वि क्रमांक 1, चंडीमंदिर को एक कड़े मुकाबले में 1-0 से हराया। पीएम श्री के.वि क्रमांक 1, अंबाला ने पीएम श्री के. वि क्रमांक 3, अंबाला को शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए 3-0 से पराजित किया। पीएम श्री के. वि क्रमांक 3, अंबाला ने पीएम श्री के. वि मथाना* को सधे हुए खेल में 2-0 से पराजित कर अपनी क्षमता का परिचय दिया। विद्यालय प्राचार्य श्री हरिन्द्र सिंह लाम्बा एवं आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिताओं का सुव्यवस्थित आयोजन किया गया। उद्घाटन अवसर पर खेल प्रभारी, निर्णायक मंडल एवं शिक्षकगणों की उपस्थिति ने प्रतियोगिता की गरिमा को और बढ़ाया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, अनुशासन, और टीमवर्क को बढ़ावा देना है।
ambala coverage news : 213 छात्र खिलाड़ियों ने भाग लिया, विद्यालय प्राचार्य ने की प्रतियोगिता की शुरुआत
