ambala coverage news : मकीनों टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर बैंगलोर व हेला इंडिया ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड ने विद्यार्थियों का चयन किया

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। राजकीय पॉलिटेक्निक अंबाला शहर में मकीनों टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर बैंगलोर व हेला इंडिया ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया ।ड्राइव मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी । कंपनी की तरफ से साक्षात्कार के लिए एचआर विभाग से टेक्निकल हेड मिसेज़ राजेश्वरी जी मौजूद  रही । मकीनों में मैकेनिकल से कुल 5 व हेला इंडिया में इलेक्ट्रानिक्स विभाग से 28 विद्यार्थियों का अंतिम चयन किया गया । इस अवसर पर संस्थान प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने नवचयनित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी । डॉ सपरा ने बताया की मकीनों कंपनी बैंगलोर में पूरे भारतवर्ष से हर साल 30 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है जिसमे से 5 विद्यार्थी हरियाणा से भी चुने गए है और वह सभी राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान अंबाला शहर के विद्यार्थी है । उन्होंने बताया कि संस्थान से इस वर्ष में लगभग 150 से ज़्यादा विद्यार्थियों का चयन अलग अलग कंपनियों में हो चुका है । इस अवसर पर संस्थान से ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी मोनिका अग्रवाल, विभागअध्यक्ष श्री जगजीत सिंह नारंग,  श्री हितेश चावला, डीईओ पिंकी व चनयनित विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें