अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। सनातन धर्म महाविद्यालय, अंबाला छावनी के मुख्य सभागार में दिनांक 26 मार्च 2025 दिन बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय से उत्तीर्ण 430 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। डिग्री प्राप्त करने में छात्राओं की संख्या छात्रों से ज्यादा रही।वर्ष 2023-24 के दौरान पी एच डी की उपाधि प्राप्त करने वाली वाणिज्य एवं प्रबन्धन विभाग से डॉ हिना, डॉ भूपिंदर कौर व डॉ पूजा कुमारी और गृह विज्ञान विभाग से डॉ याशना बावा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक के माननीय कुलपति प्रो.(डॉ) एच के अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रांगण में उनके पहुंचने पर प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह एवं सभी शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का जी स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने एनसीसी के विद्यार्थियों से सलामी ग्रहण की और महाविद्यालय के विभिन्न विभागों और पुस्तकालय का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय को नेक के चौथे दौर में 3.72 ग्रेड के साथ ए प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त करके देश में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष मे बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ एच के अग्रवाल, सनातन धर्म महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री ऋषभ सोनी, प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के उपाध्यक्ष डॉ देशबंधु, संचालन समिति की उपाध्यक्ष मैडम शबनम नाथ,संयुक्त सचिव डॉ आर सी शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह, दीक्षांत समारोह के मुख्य संयोजक डॉ जोगिंदर रोहिल्ला, सह संयोजक डॉ सतबीर सिंह, संस्कृत महाविधालय के प्राचार्य, डॉ विष्णु दत्त शर्मा, एसडी महाविधालय के प्रोफ़ेसर डॉ अलका शर्मा, प्रो हररूप विर्क, डॉ विजय शर्मा, डॉ दिव्या जैन, डॉ परमजीत कौर, डॉ सुशील गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि का समारोह में उपस्थित होने के लिए विशेष धन्यवाद किया और उन्होंने सनातन धर्म महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं महाविद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में जानकारी दी।
अंबाला कवरेज@ अंबाला। सनातन धर्म महाविद्यालय, अंबाला छावनी के मुख्य सभागार में दिनांक 26 मार्च 2025 दिन बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय से उत्तीर्ण 430 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। डिग्री प्राप्त करने में छात्राओं की संख्या छात्रों से ज्यादा रही।वर्ष 2023-24 के दौरान पी एच डी की उपाधि प्राप्त करने वाली वाणिज्य एवं प्रबन्धन विभाग से डॉ हिना, डॉ भूपिंदर कौर व डॉ पूजा कुमारी और गृह विज्ञान विभाग से डॉ याशना बावा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक के माननीय कुलपति प्रो.(डॉ) एच के अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रांगण में उनके पहुंचने पर प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह एवं सभी शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का जी स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने एनसीसी के विद्यार्थियों से सलामी ग्रहण की और महाविद्यालय के विभिन्न विभागों और पुस्तकालय का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय को नेक के चौथे दौर में 3.72 ग्रेड के साथ ए प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त करके देश में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष मे बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ एच के अग्रवाल, सनातन धर्म महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री ऋषभ सोनी, प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के उपाध्यक्ष डॉ देशबंधु, संचालन समिति की उपाध्यक्ष मैडम शबनम नाथ,संयुक्त सचिव डॉ आर सी शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह, दीक्षांत समारोह के मुख्य संयोजक डॉ जोगिंदर रोहिल्ला, सह संयोजक डॉ सतबीर सिंह, संस्कृत महाविधालय के प्राचार्य, डॉ विष्णु दत्त शर्मा, एसडी महाविधालय के प्रोफ़ेसर डॉ अलका शर्मा, प्रो हररूप विर्क, डॉ विजय शर्मा, डॉ दिव्या जैन, डॉ परमजीत कौर, डॉ सुशील गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि का समारोह में उपस्थित होने के लिए विशेष धन्यवाद किया और उन्होंने सनातन धर्म महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं महाविद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सनातन धर्म महाविद्यालय अंबाला छावनी देश में एक विशिष्ट स्थान रखता है और यहां के विद्यार्थियों ने जीवन के हर क्षेत्र में ऊंचाइयों को छुआ है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, सांस्कृतिक गतिविधियां हो या खेलों का क्षेत्र हो, महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हमेशा ही परचम लहराया है। संस्थान के कुल 42 छात्रों ने विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप पूरी कर अपने कौशल को निखारा। इसके अलावा, हाल ही में आयोजित 47वें जोनल फेस्टिवल में, छात्रों ने 46 ट्रॉफियां जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की।उन्होंने कहा कि यह सफलता हमारे विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है और हम छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. एच. के. अग्रवाल ने दीक्षांत भाषण प्रस्तुत किया और सभी विद्यार्थियों को सराहा और कहा कि शिक्षा ही वह शक्ति है जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है। यह छात्रों को न केवल सफलता के लिए तैयार करती है, बल्कि उन्हें जीवन की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम बनाती है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा सिर्फ चार दीवारों वाली कक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सतत् यात्रा है। हमेशा जिज्ञासु बने रहें, विनम्रता अपनाएं और सीखना कभी न छोड़ें। उन्होंने छात्रों को यह संदेश दिया कि चाहे वे आगे की पढ़ाई का चयन करें या कार्यक्षेत्र में कदम रखें, उन्हें हमेशा अपने जुनून की तलाश करनी चाहिए, क्योंकि सच्ची सफलता उसी में है जिसमें हमें संतुष्टि मिले और सभी विद्यार्थियों को एक-एक कर डिग्रियां भेंट की गई। सनातन धर्म महाविद्यालय प्रबंधन कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष डॉ देशबंधु ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया एवं विभिन्न स्थानों से आए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, गोस्वामी गणेश दत्त एवं अनेक समाज सेवकों के अतुल्य प्रयासों की सराहना की।उन्होंने इस महाविद्यालय के पूर्व छात्र को 46 साल बाद मुख्य अतिथि के रूप में पधारने पर धन्यवाद व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दीक्षांत समारोह के मुख्य संयोजक डॉ जोगिंदर रोहिल्ला व उनकी टीम को विशेष बधाई दी। इसके साथ साथ उन्होंने प्रैस एवम् मीडिया से आए सभी बुद्धिजीवियों का भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया और राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन किया।