अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। लीगल लिटरेसी सैल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की तीनों इकाइयों द्वारा 55वां पृथ्वी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी, अंबाला के सहयोग से किया गया। इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम “हमारी शक्ति, हमारा ब्रह्मांड रही, जो पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को दर्शाती है।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी की विशेषज्ञ वक्ता श्रीमती नेहा परवीन ने छात्रों को पर्यावरणीय कानूनों, उनके महत्व और नागरिकों की भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार कानूनी जागरूकता के माध्यम से हम पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम की विशेष पहल के अंतर्गत छात्रों ने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया, जिससे पृथ्वी दिवस का संदेश सिर्फ शब्दों में नहीं बल्कि क्रियाओं में भी प्रतिबिंबित हुआ। कार्यक्रम का संचालन लीगल लिटरेसी सेल के संयोजक डॉ. जोगिंदर के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन की जागरूकता नहीं, बल्कि एक निरंतर प्रयास है जिसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजक डॉ. मोहित बिंदलिश ने कहा कि युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर हम आने वाले समय को सुरक्षित बना सकते हैं।वहीं डॉ. आरती ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों में सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है।इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा भी देते हैं कार्यक्रम में छात्रों ने पृथ्वी को बचाने के लिए संकल्प लिए और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
ambala coverage news : बरसाती सीज़न से पहले शहर को मिली लगभग 8 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात
पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में जीव विज्ञान विभाग द्वारा बायोलॉजी क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित
पृथ्वी दिवस के अवसर पर 22 अप्रैल 2025 को कॉलेज के जीव विज्ञान विभाग द्वारा एक बायोलॉजी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में जैविक ज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना और पर्यावरणीय मुद्दों पर उनकी समझ को सशक्त करना था। इस प्रतियोगिता का संयोजन श्री सुमित छिब्बर और सह-संयोजक डॉ. सोनिया बत्रा के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।इस प्रतियोगिता की शुरुआत प्राचार्या डॉ अलका शर्मा के स्वागत एवं उनके प्रभावशाली शब्दों से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने से हुई। कार्यक्रम में प्रथम स्थान डेज़ी टीम, द्वितीय स्थान रोज़ और पैन्सी टीम एवं तृतीय स्थान लोटस टीम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में विभाग की अध्यक्षा ने भी अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। वनस्पति विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ. दिव्या जैन ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को वैज्ञानिक सोच के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने की आवश्यकता है। इस तरह की प्रतियोगिताएं उन्हें उस दिशा में प्रेरित करती हैं। प्राणी विज्ञान विभाग की अध्यक्ष सुश्री ज़ीनत मदान ने कहा कि पृथ्वी दिवस केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि यह हमें पूरे वर्ष प्रकृति के संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने की याद दिलाता है। प्रतियोगिता में छात्रों को विभिन्न राउंड्स में विज्ञान, पर्यावरण और जीवन से जुड़े प्रश्नों का सामना करना पड़ा। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन विजेता टीमों को प्रमाणपत्र और प्रशंसा के साथ किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनमें प्रकृति के प्रति जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना भी उत्पन्न करने वाला रहा।
ambala coverage news : बरसाती सीज़न से पहले शहर को मिली लगभग 8 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात
edited by alka rajput