ambala coverage news : बरसाती सीज़न से पहले शहर को मिली लगभग 8 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। बरसाती सीज़न से पहले अंबाला शहर के लिए राहत की खबर आई है। नायब सरकार के कार्यकाल में विकास के पथ पर अग्रसर अम्बाला शहर को एक बार फिर करोड़ों रुपये की सौगात मिली है। जिनका शिलान्यास मंगलवार को पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने किया। अम्बाला शहर को जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलवाने की दिशा में पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भी अम्बाला शहर को करोड़ों रुपयों की सौगात मिली। पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौक के नज़दीक लगभग 6.83 करोड़ की लागत से बनने वाले पंप हाउस के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही लगभग 1.41 करोड़ की लागत से 600 एमएम डी आई पाइप लाइन बिछाने के कार्य का भी शिलान्यास पूर्व मंत्री असीम गोयल द्वारा किया गया। असीम गोयल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट शहर के बड़े इलाके को बरसाती सीज़न में राहत प्रदान करेंगे। पानी निकासी की व्यवस्था को सुधारने की दिशा में यह प्रोजेक्ट अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा,डिप्टी मेयर राजेश मेहता,सीनियर डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सुंदर ढींगरा,पार्षद मनीष आंनद,सरदूल सिंह,फकीर चंद,यतिन बंसल,हितेश जैन,राकेश सिंगला,जसबीर सिंह,शोभा पुनिया,सुरेश सहोता,मंडल अध्यक्ष गुरविंदर मानकपुर,भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह साहनी,संजीव गोयल,अनिल गुप्ता व सेक्टरों से संबंधित अलग अलग एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं सदस्य मौजूद रहे।
कुछ राजनीतिक लोमड़ कर रहे षडयंत्र- असीम गोयल
गांव बहबलपुर के तीन लोगों द्वारा पूर्व राज्य मंत्री पर लगाए गये आरोपों के मामले में असीम गोयल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। गोयल ने इस मामले को अपने विरुद्ध राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया। असीम गोयल ने कहा कि यह गांव की पंचायत और तीन लोगों का आपसी मामला है। जो की गांव में बने अंबेडकर भवन से जुड़ा है। लेकिन यह कुछ ऐसे राजनीतिक लोगों का षड्यंत्र है जो सामने से नहीं लड़ सकते। असीम गोयल ने ऐसे लोगों को लोमड़(लोमड़ी) करार देते हुए कहा कि कुछ लोमड़ों ने अपने धनबल व बाहुबल के बलबूते उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र किया है। लेकिन ऐसे लोगों के पास जनबल नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले से उनका दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं।
गांव वालों ने डीसी को दी शिकायत
 इस मामले को लेकर बहबलपुर गांव के मौजूदा सरपंच प्रतिनिधि किरपाल सिंह भी मीडिया के सामने आए। उन्होंने असीम गोयल पर आरोप लगाने वाले व्यक्तियों पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर भवन पर कब्जा करने के आरोप लगाए। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि गांव में बने अंबेडकर भवन को लेकर ये लोग बीते लगभग 15 वर्षों से अड़चने अड़ा रहे हैं। पिछले कई सरपंचों के कार्यकाल में भी इन लोगों ने यही काम किये हैं। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि इस मामले को लेकर अब पूरे गांव ने डीसी अंबाला को भी एक पत्र लिखकर मामले की वास्तविकता बताई है और इन लोगों पर एक्शन लेने की गुहार लगाई है। उन्होंने बातचीत में स्पष्ट किया कि पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल का इस मामले से कोई संबंध नहीं।
edited by alka rajput

Leave a Comment

और पढ़ें