अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ कुरुक्षेत्र। दीया संस्था के संस्थापक डॉ. दीपक देवगन और राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा देवगन अस्पताल बाबैन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों और गर्भवती महिलाओं सहित अन्य उपचार में आवश्यक रक्त की आपूर्ति हेतु लगाया गया। शिविर में बाबैन थाना प्रभारी बलबीर दत्त और उप निरीक्षक मांगे राम विशेष रूप से पहुंचे हुए थे। डॉ. दीपक देवगन ने आज स्वयं 39 वीं बार रक्तदान किया और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्त देने से स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ते हैं और प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि रक्तदान करते समय एक चींटी के काटने के समान सुई लगाने की पीड़ा होती है और यह एक सुरक्षित और अति पुण्य का कार्य है। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान के माध्यम से लोगों का जीवन बचाने का कार्य करते हैं। यह अति पुण्य का कार्य है। विज्ञान आज तक भी रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं खोज पाया है। इसका निर्माण किसी कारखाने में नहीं हो सकता। केवल एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को यह उपहार स्वरूप दे सकता है। शिविर में इन 60 लोगों ने रक्तदान किया- डॉ. दीपक देवगन, हरजिंद्र, सतबीर, सुरजीत, सलेंद्र, जसविंद्र, सुमित, अशोक कुमार, सतबीर सिंह, राजपाल,, राजेश कुमार, सुनील कुमार, सचिन, लवकुश, जरनैल, मोहित, नवीन, लखविंद्र, रामफल, सन्नी, राकेश, राजेश, रवि, गुरदीप सिंह, जसविंद्र, संत कुमार, गुरतेज, अभिषेक, गौरव, अमरजीत, सुशिल, अमरीक, संदीप, तुषार, कमल, रवि, पवन, रोहित, चमन लाल, मलकीत, राजेश, संदीप, ज्ञान, सुशील, खरैती, रोहित सहित अनेक लोगों ने रक्तदान किया।
ambala coverage news : थैलिसमिया पीड़ित बच्चों को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 60 ने किया रक्तदान
