ambala coverage news शहर की सफाई का नया अध्याय! क्या होगा अगला कदम?”

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बुधवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर अभियंता शाखा, सफाई शाखा और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, सीएंडडी वेस्ट, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, सीवरेज सिस्टम, एसटीपी, नाइट स्वीपिंग, स्वीपिंग मशीन, कचरा निस्तारण प्लांट की व्यवस्था, सिटीजन फीडबैक, स्वच्छता पोर्टल, पार्कों व स्टॉर्म वाटर ड्रेन की सफाई समेत विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने सभी अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों को कड़े निर्देश दिए कि वे फील्ड में रहे। अतिरिक्त समय लगाकर शहर की हर जगह को चमकाएं। कहीं भी कूड़े के ढेर, गंदगी या सीएंडडी वेस्ट नजर आए उसकी तुरंत सफाई कराएं। नालों में कहीं भी गंदगी नजर आए, उसकी सफाई कर उठान कराए। कभी भी स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम शहर में आ सकती है। टीम के आने पर उसे शहर का दौरा कराकर सफाई संबंधित कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराए। सफाई संबंधित किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने वार्ड में प्रत्येक स्थान का दौरा करें। जहां भी गंदगी नजर आए, उसकी सफाई कराएं। अपने अपने क्षेत्र को साफ कर चमकाएं। व्यावसायिक क्षेत्रों में सुबह व रात दोनों समय सफाई करें और कचरा एकत्रित करने का कार्य करें। जिन कचरा प्वाइंटों को हाल में ही खत्म कर गमले रखवाए गए उनका निरीक्षण करें। जहां गमले नहीं है, वहां दोबारा गमले रखवाएं और सफाई कराए। रेलवे स्टेशन, दोनों बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई का विशेष ध्यान रखें। शहर के सभी एंट्री प्वाइंट को चमकाएं। स्वच्छ सर्वेक्षण संबंधित बैनर व होर्डिंग लगवाए। सार्वजनिक शौचालयों में जांच कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। स्वच्छ सर्वेक्षण संबंधित हर विषय पर किए जाने वाले कार्यों व गतिविधियों की फाइल तैयार करें। स्वच्छ सर्वेक्षण के पोर्टल पर हर डाटा अपडेट हों। डोर टू डोर कचरा उठान में लगे टिप्पर में सहायक व चालक दोनों उपलब्ध हो। टिप्पर में कचरा ढका हो। मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के लिए अलग से डिब्बे लगे हो। हर सफाई कर्मी वर्दी, सेफ्टी जैकेट व सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करें। नालियों से निकले कचरे का तुरंत उठान किया जाना सुनिश्चित हो। शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्गाें के किनारे उगे घास व झाड़ियों की सफाई कराएं। किसी भी कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। मौके पर अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, एक्सईएन विकास धीमान, एमई राजेश शर्मा, पब्लिक हेल्थ एक्सईएन दिनेश गाबा, सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त समेत सफाई निरीक्षक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तालाब व जोहड़ पर लगे हो साइन बोर्ड, शहर में लगाए स्वच्छ सर्वेक्षण के होर्डिंग –
निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अभियंता शाखा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के हर वार्ड का दौरा कर सीएंडडी वेस्ट का उठान कर सफाई कराएं। दोनों जोन में लगी ट्रैक्टर ट्रॉलियों व जेसीबी को अतिरिक्त समय तक काम कराकर जहां भी सीएंडडी वेस्ट है, उसका उठान करें। कैल कचरा प्लांट में लगे ट्रॉमल द्वारा की जा रही कचरा प्रोसिंग की जांच करें। कमी है तो उसे दूर करें। नगर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी तालाब व जोहड़ पर साइन बोर्ड लगे हो। शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण से संबंधित बैनर व फ्लेक्स लगाए। एमआरएफ सेंटर के अंदर व्यवस्थित तरीके से कचरा रखा हो। सभी प्रकार के कचरे के लिए अलग अलग खाने बने हो। पार्कों में बागवानी कचरे से खाद बनाने को कंपोस्ट पिट बने हो। लाइट व्यवस्था बेहतर हो।
एसटीपी पर हो पर्याप्त प्रबंध –
जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने शहर के सीवरेज सिस्टम व एसटीपी पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में जहां भी सीवरेज बने हुए है। शहरी क्षेत्र के सभी एसटीपी पर पर्याप्त प्रबंध हो। एसटीपी से निकलने वाले पानी का सही प्रबंध हो। रोजाना की एसटीपी की लॉगबुक व रिकार्ड अपडेट रखें। निगम आयुक्त सिन्हा ने कहा कि इस सप्ताह के अंत तक स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम आने की संभावना है। इसलिए सभी अधिकारी अलर्ट रहें। किसी भी कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें