ambala coverage news : अहिल्या बाई होल्कर के त्रिशताब्दी जयंती वर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। सामाजिक समरसता मंच द्वारा लोकमाता अहिल्या बाई होलकर केशताब्दी जयंती वर्ष में हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को राजकीय वरिष्ठ विद्यालय जगाधरी वर्कशॉप में त्रि कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों के साथ समरसता मंच के सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय गण से कार्यक्रम की शुरुआत की। समरसता मंच की जिला महिला आयाम प्रमुख नीरू चौहान ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन में विपरीत विचारधारा के होने से भी समाज को एक नई दिशा मिलती थी। महिलाओं के लिए बहुत ही बेहतरीन हाईस्टेप। विदेशी कौम को अपने साम्राज्य एवं देश पर हावी नहीं होना। जिला सामाजिक समरसता मंच के साहित्यकारों ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई ने विधर्मियों द्वारा मंदिर का पुनर्निर्माण कराया था । सोशल समरसता मंच के प्रांतीय टोली सदस्य मीनू, युवा विजय, शिक्षक सोहन लाल, मनदीप सैनी, रवि आदि मौजूद रहे।
edited by alka rajput

Leave a Comment

और पढ़ें