अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। वामपंथी दल सीपीआईएम व सीपीआई के सांझे प्रतिनिधिमंडल ने पहलगाम के बर्बर आंतकी हमले के बाद जिला में नफरती अभियान, फूटपरस्त हरकतों पर रोक लगाने के लिए उपायुक्त से मुलाक़ात की। सीपीआईएम के जिला सचिव सतीश सेठी व सीपीआई के सचिव ओम प्रकाश ने कस्बा साहा, बलदेव नगर अम्बाला शहर व केंट तथा मुलाना इत्यादि में हुई साम्प्रदायिक घटनाओं की निंदा करते हुए उपायुक्त महोदय को सिलसिलेवार जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन भी सौंपा। उपायुक्त महोदय ने आश्वासन दिया कि वह आज इसी संबंध में मीटिंग में जा रहे है। जिला में शांतिप्रिय महौल को बिगाड़ने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। पीड़ितों के साथ इंसाफ होगा।ज्ञापन में सोशल मिडिया पर अल्पसंख्यको व कश्मीरीयों के खिलाफ भ्रामक नफरती अभियान चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने, भयमुक्त वातावरण का निर्माण करने, अल्पसंख्यको की दुकानों व रेहड़ियों की तोड़फोड़ व आगजनी करने वालो पर कानूनी कार्यवाही करने, पीड़ितों को उचित मुआवजा देने, अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों व नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने तथा जनता की एकता को तोड़ने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ फौरन कार्यवाही करने की मांग की गई है।
सीपीआईएम जिला सचिव सतीश सेठी ने कहा कि पहलगाम की दर्दनाक आंतकी हमले के विरोध में कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी समुदाय एकजुट होकर आंतकवाद के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहें है। परन्तु कुछ असमाजिक तत्व नफरती महौल बनाकर समाज को बाँटकर सरेआम क़ानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे है। इस कारण जंहा कश्मीरी छात्र अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ कर वापिस जा रहें है वंही रेहड़ी व फेरी लगाकर अपना गुजर बसर करने वाले अल्पसंख्यक गरीब मजदूरों के रोजगार पर भी संकट खड़ा हो गया है। इस नफरती प्रचार के चलते अल्पसंख्यको के साथ ही धर्मनिरपेक्ष व इंसानियत से प्रेम करने वाली जनता भी बहुत ही परेशान और तनाव में है। आंतकवाद का मुकाबला एकजुटता से किया जा सकता है। इसलिए प्रशासन का फूट डालने वालो पर शिकंजा कसना जरूरी है। प्रतिनिधिमंडल में सतीश सेठी, ओम प्रकाश, एडवोकेट आर एस साथी, कुलदीप चौहान, अरुण कुमार, नायब खान, कर्म चंद, रमेश सैनी, टेक चंद बेरखड़ी व जयभगवान शामिल रहे।
ambala coverage news: अश्वपालकों को सुनैना ने प्राथमिक चिकित्सा किट वितरित की
edited by alka rajput