अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने गुरुवार को अपने निवास स्थान पर जन समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हर गुरुवार की तरह इस सप्ताह भी आयोजित किया गया, जिसमें अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोग अपनी शिकायतें व समस्याएं लेकर पहुंचे। जनसुनवाई के दौरान लोग विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं लेकर पूर्व मंत्री के पास पहुंचे। असीम गोयल ने अधिकारियों को मौके पर ही फोन कर दिशा-निर्देश दिए और समस्याओं का तुरंत समाधान करवाया। इस मौके पर जलापूर्ति से संबंधित समस्या सामने आई तो इस पर पूर्व मंत्री ने संबन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द जलापूर्ति की समस्या को दूर किया जाए। पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कि जनसेवा ही सरकार व उनका मुख्य उद्देश्य है और जनता के विश्वास को बनाए रखना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार लोगों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने का कार्य नियमित रूप से जारी रहेगा।
ambala coverage news : आमजन की शिकायतें सुनकर पूर्व मंत्री असीम गोयल ने मौके पर ही किया समाधान
