अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि अम्बाला जिले मे 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 148343.3 मीट्रिक टन गेहूॅं को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 25361 किसान गेहूॅ लेकर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा गत दिवस तक 36.3 प्रतिशत के साथ 53887 मीट्रिक टन गेहूॅं के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को गेहूॅं उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से गेहूॅं खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने किसानों को उनकी फसल की भुगतान राशि को निर्धारित समयावधि के भीतर भुगतान करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल तक अम्बाला छावनी से 9385 एमटी, अम्बाला शहर से 34530 एमटी, नन्यौला मंडी से 5031 एमटी, मुलाना मंडी से 17164 एमटी, साहा मंडी से 15775 एमटी, बराड़ा मंडी से 17760 एमटी गेहूॅं खरीदा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि केसरी मंडी से 1932 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 2150 एमटी, उगाला मंडी से 1992 एमटी, तलहेड़ी मंडी से 7566 एमटी, शहजादपुर मंडी से 9886 एमटी, कड़ासन मंडी से 6150 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 13674.3 एमटी, बेरखेड़ी मंडी 2768 एमटी व भरेड़ीकलां से 2580 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 11562 एमटी, फुड फारमर ने 1917 एमटी, हैफेड 123931 एमटी, हैफेड फारमर ने 21007 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 12850.3 एमटी गेहूॅं की खरीद गई हैं।
edited by alka rajput