ambala coverage news : अम्बाला में एजेन्सियों ने 243840.75 मीट्रिक टन गेहूॅं के खरीद कार्य को किया पूरा- अजय सिंह तोमर

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि अम्बाला जिले मे 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 243840.75 मीट्रिक टन गेहूॅं को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 52597 किसान गेहूॅ लेकर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा गत दिवस तक 98.2 प्रतिशत के साथ 239445 मीट्रिक टन गेहूॅं के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त ने बताया कि 05 मई तक अम्बाला छावनी से 15133 एमटी, अम्बाला शहर से 57527 एमटी, नन्यौला मंडी से 8024.65 एमटी, मुलाना मंडी से 23744.65 एमटी, साहा मंडी से 24765 एमटी, बराड़ा मंडी से 27900 एमटी गेहूॅं खरीदा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि केसरी मंडी से 3090 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 5781 एमटी, उगाला मंडी से 2920 एमटी, तलहेड़ी मंडी से 12520 एमटी, शहजादपुर मंडी से 17450 एमटी, कड़ासन मंडी से 9904 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 27494.3 एमटी, बेरखेड़ी मंडी 4599 एमटी व भरेड़ीकलां से 2801 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 21246 एमटी, फुड फारमर ने 3499 एमटी, हैफेड 198874 एमटी, हैफेड फारमर ने 43342 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 23720.75 एमटी गेहूॅं की खरीद गई हैं।

ambala coverage news : रेड स्टोन टाइल से चमकेगा जिमखाना क्लब रोड का फुटपाथ- आयुष सिन्हा

Leave a Comment

और पढ़ें