अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि अम्बाला जिले मे 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 244208.75 मीट्रिक टन गेहूॅं को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 52785 किसान गेहूॅ लेकर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा गत दिवस तक 98.6 प्रतिशत के साथ 240828 मीट्रिक टन गेहूॅं के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं। उपायुक्त ने बताया कि 06 मई तक अम्बाला छावनी से 15133 एमटी, अम्बाला शहर से 57684 एमटी, नन्यौला मंडी से 8024.65 एमटी, मुलाना मंडी से 23774.8 एमटी, साहा मंडी से 24940 एमटी, बराड़ा मंडी से 27900 एमटी गेहूॅं खरीदा जा चुका है। उन्होंने कहा कि केसरी मंडी से 3090 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 5781 एमटी, उगाला मंडी से 2920 एमटी, तलहेड़ी मंडी से 12606 एमटी, शहजादपुर मंडी से 17514 एमटी, कड़ासन मंडी से 9904 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 27494.3 एमटी, बेरखेड़ी मंडी 4599 एमटी व भरेड़ीकलां से 2844 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 21246 एमटी, फूड फारमर ने 3499 एमटी, हैफेड 199199 एमटी, हैफेड फारमर ने 43520 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन ने 23763.75 एमटी गेहूॅं की खरीद गई हैं।
ambala coverage news : उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि 4 बजे से 9 बजे तक चलेगी मॉक ड्रिल