अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। उपायुक्त अजय सिंंह तोमर ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आज ओपे्रशन अभ्यास के नाम से मोक ड्रिल सांय 4 बजे से रात 9 बजे तक करवाई जाएगी। मोक ड्रिल के तहत आज सांय 4 बजे एयर रैड सायरन बजाया जाएगा, जिसके बाद पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन, एसडीआरएफ व होमगार्ड विभाग अपने अपने विभाग की एसओपी अनुसार तैयारियां एवं अन्य जो आवश्यक कार्य किए जाने है उसे मॉक ड्रिल के माध्यम से करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने यह जानकारी आज अपने कार्यालय में मॉक ड्रिल के तहत आयोजित अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए कही। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने इस मौके पर यह भी बताया कि सांय 4 बजे सायरन बजने के बाद पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन, एसडीआरएफ व होमगार्ड विभाग है अपने एसओपी के अनुसार सभी तैयारियां दुरुस्त करते हुए मॉक ड्रिल के माध्यम से उसका अभ्यास करेंगे और यदि कोई आपदा की सूचना उन्हें मिलती है तो वे कितने समय में रिस्पांस करेगें, इसका भी आकलन करें। उन्होंने यह भी बताया कि रात 7 बजकर 50 मिनट से रात 8 बजे तक ब्लैक आउट यानि बिजली पॉवर सप्लाई बंद हो जाएगी, केवल एसेंशियल विभाग जिसमें स्वास्थ्य विभाग व अन्य जो विभाग है वे अपना बैकअप रखना सुनिश्चित करें। उन्होनें यह भी बताया कि ब्लैक आउट के तहत पुलिस विभाग की गाडिय़ां भी फ्ल्डि में तैनात रहेंगी और लोगों को भी इस बारे सचेत करेगी।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि सभी सम्बधिंत विभाग बेहतर समन्वय बनाते हुए सभी तैयारियां करना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि रात 7 बजकर 50 मिनट से रात 8 बजे तक ब्लैक आउट के तहत पूरे अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी के साथ-साथ आस पास के गांवों में ब्लैक आउट रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस ब्लैक ऑउट के समय अन्तराल में अपने घरों की लाईटें बंद रखे। यदि घर में बिजली इन्वर्टर या अन्य कोई विकल्प है तो उसे भी बंद करना सुनिश्चित करें। उन्होनें एनएचएआई के अधिकारियों को भी कहा कि वे भी अपने टोल प्लाजा के नजदीक जो उनके पॉवर यूनिट या बिजली रोशनी के उपकरण है उसे बंद रखें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं, संयम बनाएं रखे, जो भी स्थाान सुरक्षित लेगे या हो वहां पर चले जाएं। उपायुक्त ने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए कि वे विद्यार्थियों को भी इस विषय बारे जागरूक करवाएं, यदि ऐसी कोई स्थिति स्कूल परिसर या भवन में बनती है तो उस समय क्या-क्या हिदायतों बरतनी है, उस बारे अध्यापकों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करें। उन्होंने सीईओ जिला परिषद् को भी निर्देश दिए कि वे गांवों में जो भी धार्मिक संस्थान है वहां पर जो माईक सिस्टम है उसके माध्यम से आज सांय 4 बजे सायरन बजेगा उस बारे भी ग्रामीणों को जागरूक करें। उपायुक्त ने रेलवे व परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे भी बस स्टैण्ड के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर जब सांय 4 बजे सायरन बजेगा तो उस समय लोग घबराए नहीं संयम रखे, इस बारे वहां पर लगे माईक सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। डीआईपीआरओ को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग की प्रचार वैन के माध्यम से सायरन बजने बारे व ब्लैक ऑउट बारे आमजन को जागरूक करने का काम करेंगे।
इससे पहले हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी व गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने भी चण्डीगढ़ से वीसी के माध्यम से आज आयोजित होने वाली मॉकड्रिल की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने लोगों से अपील की जब सांय 4 बजे सायरन बजेगा तो उस समय लोग घबराएं नहीं, सयंम रहें यह एक मॉक ड्रिल का पार्ट है, इसके अलावा ब्लैक आउट के दौरान जो हिदायतें बरती जानी है उसके तहत घर के अन्दर रहें, खिड़कियों से दूर रहें, अगर आप गाड़ी चला रहें है तो अपनी गाड़ी को साईड पर पार्क कर गाड़ी की लाईट बंद कर दें, जहां है वहीं रहे और इधर उधर न घूमेें, अर्लट के दौरान सभी इंन्डोर व ऑउटडोर बंद कर दें, जिसमें इन्वर्टर या वैक्लपिक बिजली आपूर्ति को डिस्कनेक्ट करना शामिल हैं। ब्लैक ऑउट की घोषणा होने/सायरन चालू होने पर गैस/ इलेक्ट्रिक उपकरण भी बंद कर दें। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए की बच्चों, बुजुर्गो, पालतू जानवरों की हर समय निगरानी की जाए, खिड़कियों के पास फोन या एलईडी डिवाइस का इस्तेमाल करने से बचे, मोटे परदे का इस्तेमाल करें या खिड़कियों को कार्डबोर्ड/ पैनल से ढके, व्हाटसअप या सोशल मीडिया पर असत्यापित जानकारी न फैलाएं। इस मौके पर एडीसी डॉ. ब्रहजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसपी जेल सतविन्द्र, नगर निगम कमीश्रर सचिन गुप्ता, आर्मी से कर्नल विजय राठी, एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, एसडीएम नारायणगढ़ शाश्वत संागवान, एसडीएम अम्बाला छावनी विनेश कुमार, एसडीएम बराड़ा अमित भारद्वाज, नगराधीश अभिषेक गर्ग के साथ-साथ सम्बधिंत विभागों के प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहें।
ambala coverage news : वहम या ओसीडी (ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर ) का चक्र