ambala coverage news : पूर्व मंत्री असीम गोयल के प्रयासों से हो रहे कामों को सिरे चढ़ाने के लिए सभी पार्षदों ने मेयर को लिखा पत्र

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  अंबाला शहर नगर निगम के वार्ड नंबर तीन के पार्षद व मंडल अध्यक्ष मनीष आनंद मनी, सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा, अर्चना छिब्बर, मंडल अध्यक्ष गुरविंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष अमन सूद, पार्षद रूबी सौदा, पार्षद यतिन बंसल, पार्षद शोभा पूनिया, पार्षद फकीरचंद, पार्षद मोनिका मल, गुरप्रीत सिंह शाना, सुदंर ढींगरा, लविश जैन, मंडल महामंत्री मेहर चौधरी, रोमी ग्रोवर ने अंबाला की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा को एक मांग पत्र सौंपा है। इस दोरान  मनीष आनंद मनी ने मेयर शैलजा संदीप सचदेवा को अवगत करवाया कि अंबाला शहर नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत पुरानी आबादी में पड़ने वाली कॉलोनियों में कई खसरा नम्बर अब तक पैच वर्क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित  हैं । यह स्थिति वहां निवास करने वाले नागरिकों के लिए अनेक प्रकार की असुविधाओं का कारण बन रही हैं ।  इस गम्भीर विषय को मैने वर्ष 2022 में नगर निगम की बैठक में सबसे पहले उठाया था व उसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी समर्थित सभी पार्षदों ने इस मुद्दे का समर्थन किया और नगर निगम की उक्त हाउस की बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया  गया था ।

पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने इस मुद्दों को विधानसभा में गंभीरता से उठाया था

मनीष आनंद मनी ने कहा कि पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने भी उक्त खसरा नम्बरों को अनाधिकृत से अधिकृत करने बारे मुद्दा विधानसभा में गंभीरता से उठाया था जिसके बाद कुछ पुरानी आबादी के खसरा नम्बरों को अधिकृत नम्बरों की सूची में डाल दिया गया था परन्तु इसके उपरान्त भी  अम्बाला   शहर नगर निगम की पुरानी आबादी में जो घर बने हुए हैं और उनके उपर नगर निगम द्वारा गृहकर नम्बर भी जारी किए गए हैं व काफी घरों के नक्शे भी नगर निगम द्वारा स्वीकृत किए गए हैं जबकि यह मुद्दा मंत्री के उठाने के बाद उन कॉलोनियों के आगे से अनाधिकृत हटाकर अधिकृत कर दिया गया था व प्रॉपर्टी आई. डी. भी उक्त ऐरिया की अधिकृत हैं परन्तु जी.आई.एस. पोर्टल पर आज भी उन नम्बरों को अनाधिकृत खसरा नम्बरों में दशार्या जा रहा है जो कि अम्बाला शहर की जनता के लिए गंभीर मुद्दा बन चुका है और इस पर कार्यवाही अमल में लाई जानी अति आवश्यक है । अत: अब आपसे अनुरोध है कि उक्त मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए इस पर कार्यवाही अमल में लाई जाए और उक्त मुदा नगर निगम की हाउस की बैठक में पूर्व में पास है की प्रति सर्कुलेशन के माध्यम से पार्षदों से अनुमोदित करवा कर इस पर  अति शीघ्र कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि अम्बाला शहर की जनता को असुविधा न हो और जन-साधारण का इसका फायदा मिल सके व इसे आगामी कार्यवाही सरकार को प्रेषित किया जाए।

ambala coverage news : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिकरी में चलाया जागरूकता कार्यक्रम

Leave a Comment

और पढ़ें