अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध नून लौटा,बकेट चैलेंज, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम, साइकिल यात्रा एवं अनेक अन्य साधनों से जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया गया है। हरियाणा के सभी ज़िलों में यह अभियान चल रहा है। इस कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिकरी में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 233 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। दो बार हरियाणा प्रान्त में साईक्लोथॉन यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुके हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा विद्यालय में पहुंचे और नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों को जागरूक किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय के 190 विद्यार्थियों, 18 शिक्षकों एवं कर्मचारियों और बाहर से पधारे अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया। ब्यूरो अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा राष्ट्र प्रेम की जो शिक्षा दी गई उसका अनुसरण करें नशे से दूर रहने। उन्होंने बताया कि नशा मनुष्य के जीवन में नाश का कारण बनता है। नशे को समूल नशे करने के लिए हर प्रकार से सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है लेकिन जागरूकता के अभाव में यह पूर्ण नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बाल्टी के दूषित जल को हम अपने दैनिक जीवन में किसी भी प्रयोग में नहीं लाते हैं, जैसे स्नान करना, बर्तन धोना, सेवन करना आदि। ठीक उसी प्रकार नशे की तुलना दूषित जल से करते हुए उसे जीवन से बाहर फेंक दें। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा MANAS पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दे सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी।
ambala coverage news : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल शेरगढ़ साहा में अलंकरण समारोह आयोजित